Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. रेड कार्रेपट पर चला शाहरुख खान, रणवीर, अनुष्का, कटरीना, सोनाक्षी सहित इन सितारों का जलवा, देखें तस्वीरें

रेड कार्रेपट पर चला शाहरुख खान, रणवीर, अनुष्का, कटरीना, सोनाक्षी सहित इन सितारों का जलवा, देखें तस्वीरें

अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान-गौरी खान, रणवीर सिंह, राधिका आप्टे, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कटरीना कैफ सहित कई स्टार्स अपने लुक से हर किसि को इम्प्रेस कर लेते है। देखें तस्वीरें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 29, 2019 23:55 IST
Shah Rukh Khan Ranveer Singh Anushka Sharma
Image Source : YOGEN SHAH Shah Rukh Khan Ranveer Singh Anushka Sharma

बॉलीवु़ड स्टार्स अपनी फिल्मों और प्रमोशन के दौरान ग्लैमरस अंदाज में नजर आते है। टी टाउन फैशनसेंस को हर कोई फॉलो करता है। अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान-गौरी खान, रणवीर सिंह, राधिका आप्टे, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कटरीना कैफ सहित कई स्टार्स अपने लुक से हर किसि को इम्प्रेस कर लेते है। ऐसे ही कुछ आलम हिंदुस्तान टाइम्स इंडिया मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड के रेड कार्पेट में देखने को मिला।

katrina kaif

katrina kaif

कटरीना कैफ के लुक की बात करें तो वह हमेशा की तरह इस बार भी रेड अवतार में अपने जलवे बिखेरती नजर आईं। उन्होंने रेड का गाउन पहना। इसके साथ लाइट मेकअप और रेड लिपस्टिक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

shah rukh khan

shah rukh khan

रेड कार्पेट में हर किसी की नजरें शाहरुख खान पर रुक गई। वह अपनी खूबसूरत वाइफ गौरी खान के साथ ब्लैक लुक में नजर आएं।

shah rukh khan

ranveer singh

रणवीर सिंह रेड कार्पेट में यैलो कलर के सूट-पैंट में डैंहसम नजर आएं।

sonakshi

sonakshi

रेड कार्पेट में सोनाक्षी सिन्हा ब्लू कलर के गाउन में नजर आईं। वह इस गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने Atelier Zuhra ब्रांड का गाउन पहना। इसके साथ लाइट मेकअप, स्मोकी आइज के साथ न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयर ओपन किए हुए थे। इसके साथ ही खूबसूरत नेकपीस के साथ खूबसूरत ईयररिंग्स पहनी हुई थी।

anushka

anushka

अनुष्का शर्मा के लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कार्पेट के लिए ब्लैक कलर का गाउन पहना।

sunny

sunny

सनी लियोनी रेड कार्पेट में ग्लैमरस अवतार में अपने पति के साथ आईं नजर।

vicky and radhika

vicky and radhika

विक्की कौशल और राधिका आप्टे के साथ नजर आएं। राधिका ने रेड कार्पेट के लिए यैलो कलर का गाुन पहना। इस लुक में वह काफी स्टाइलिश नजर आईं।

natasha

natasha

नताशा पूनावाला ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं। जिसमें व्हाइट कलर की फ्रील स्लीव्स लगी हुई थी।

tapsee

tapsee

तापसी पन्नू व्हाइट कलर की शर्ट के साथ शिमरी पैंट पहनकर स्टाइलिश अंदाज में आईं नजर।

kiara

kiara

कियारा अणवाड़ी पिंक कलर के आउटफिट्स में काफी खूबसूुरत नजर आईं।

twinkle khann

twinkle khann

ट्विवकंल खन्ना गोल्डन कलर की शिमर ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आईं।

karan

karan

करण जौहर भी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आएं।

आलिया भट्ट ही नहीं अनुष्का, दीपिका, शाहरुख भी हो चुके हैं डिप्रेशन के शिकार, जानें इस बीमारी के बारें में सबकुछ

दिशा पटानी शिमरी ड्रेस में नजर आईं हॉट, तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल

मलाइका अरोड़ा को स्विमसूट पहनकर फोटो शेयर करना पड़ा महंगा, यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement