Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. सारा अली खान योगा क्लास के बाद दिखीं इस छोटे से पिंक बैग के साथ, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

सारा अली खान योगा क्लास के बाद दिखीं इस छोटे से पिंक बैग के साथ, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

गुरुवार के दिन जिम से बाहर निकलते हुए नजर आई। उन्होंने पिंक टैंक टॉप, जिम शार्ट्स के साथ-साथ चोटी बांधी हुई थी। इसके साथ ही पिंक कलर का बैग लिया हुआ है। जो कि देखने में बहुत ही प्यारा लग रहा है। जानिए इसकी कीमत...

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : May 04, 2018 11:53 IST
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

नई दिल्ली: इन दिनों मोस्ट अवेटेड चेहरों में से एक सारा अली खान है। हो भी क्यों न आखिर सैफ अली खान की बेटी जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं। यह फिल्म इस साल के अंत यानी कि दिसंबर में रिलीज होगी।

फिट दिखने के लिए सारा अली खान जिम में खूब पसीना बहा रही है। वह रोजाना जिम के बाहर स्पॉट हो जाती है। हाल में ही सारा खान योग क्लासेस के बाहर निलते हुए नजर आई थी। वह योग में काफी पसीना बहा रहीं हैं। गुरुवार के दिन जिम से बाहर निकलते हुए नजर आई। उन्होंने पिंक टैंक टॉप, जिम शार्ट्स के साथ-साथ चोटी बांधी हुई थी। इसके साथ ही पिंक कलर का बैग लिया हुआ है। जो कि देखने में बहुत ही प्यारा लग रहा है।

यह कॉस्मेटिक बैग Love Moschin ब्रांड का है। जो कि सिंथेटिक लैदर से बना हुआ है। इसके साथ ही इसमें बेहतरीन तरीके से  Love Moschin लिखा हुआ है।

 Love Moschin

 Love Moschin  bag

इस Love Moschin  ब्रांड का AMICI DI STILE Pink Beauty Case Set की कीमत $167.15 यानी कि करीब 11,139 रुपए है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement