Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Femina Beauty Awards: सारा से दीपवीर तक, जानें अवॉर्ड शो में कौन दिखा सबसे ज्यादा स्टनिंग

Femina Beauty Awards: सारा से दीपवीर तक, जानें अवॉर्ड शो में कौन दिखा सबसे ज्यादा स्टनिंग

Femina Beauty Awards: मुंबई में देर रात फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड 2019 का आोजन किा गया। जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां सम्मिलित हुई। इस खास मौके में हर किसी की निगाहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ-साथ सारा अली खान पर निगाहें जाकर टिक गई। देखें कौन स्टार किस लुक में आया नजर।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 21, 2019 16:04 IST
femina beauty awards
Image Source : YOGEN SHAH femina beauty awards

Femina Beauty Awards: मुंबई में देर रात फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड 2019 का आोजन किा गया। जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां सम्मिलित हुई। इस खास मौके में हर किसी की निगाहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ-साथ सारा अली खान पर  निगाहें जाकर टिक गई। देखें कौन स्टार किस लुक में आया नजर।

दीपिका पादुकोण हमेशा की तरह इस तरह बी अपने लुक से हर किसी को घायल करती नजर आईं। वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। दीपिका डिजाइनर अमित अग्रवाल के डीप नैक गाउन में नजर आईं। जिन्हें स्टाइल Shaleena Nathani ने दी थी।

femina beauty awards

femina beauty awards

वहीं रणवीर सिंह पिंक-ब्लू कोट पैंट में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे।

femina beauty awards

femina beauty awards

सारा अली खान की बात करें तो वह लाइट पिंक कलर के गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। इसके साथ उन्होंने पिंक कलर के सैंडल भी पहनी हुई थी। वहीं लाइट मेकअप के साथ न्यूड मैचिंग पिंक कलर की लिपस्टिक और हेयर ओपन किए हुए थे।

Femina Beauty Awards

Femina Beauty Awards

गौहर खान भी अपनी बोल्ड अदाओं अवॉर्ड शो में बिखेरती हुई नजर आईं। उन्होंने गोल्डन शिमरा बैकलेस गाउन पहना हुआ था। इसके साथ ही लाइट मेकअप और हेयरस्टाइल में बन बनाया हुआ था।

femina beauty awards

femina beauty awards

ट्विंकल खन्ना ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। खुले बाल उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने क्लच भी कैरी किया था। इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

femina beauty awards

femina beauty awards

डेजी शाह की बात करें तो वह ऑफ व्हाइट कलर के फ्लॉरल आउटफिट पहनकर पहुंचीं। लाइटमेकअप के साथ मेसी हेयरस्टाइल में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

femina beauty awards

femina beauty awards

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी की हुई थी। जो कि डिजाइनर राघवेंद्र राठौर के कलेक्शन में से एक थी।  इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप और डार्क रेड कलर की लिपस्टिक के साथ मेसी पौनीटेल में वह स्टनिंग नजर आ रही थी।

femina beauty awards

femina beauty awards

जरीन खान रेड कलर के गाउन में ग्लैमरस नजर आईं। ईयररिंग, रेड लिपस्टिक और मीडिल पार्टेड बन उनके ऊपर फब रहा था।

femina beauty awards

femina beauty awards

सुरवीन चावला बेंबी बंप के साथ ब्लू कलर के गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

femina beauty awards

femina beauty awards

तापसी पन्नी व्हाइट कलर के ड्रेस में काफी स्टनिंग नजर आईं।

नीति मोहन और निहार पांड्या की शादी की तस्वीरें आईं सामने, नीति ने किया अनुष्का शर्मा के ब्राइडल लुक को कॉपी

Luka Chuppi Promotion: कृति सेनन लगातार अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से बनी हुई हैं सोशल मीडिया सेंसेशन, देखिए फोटो

Akash Ambani wedding: नीता अंबानी ने 'म्यूजिकल नाइट' में पहनी सब्यसाची की पिंक साड़ी

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement