![सपना चौधरी](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: डांसर सपना चौधरी अपनी डांस की वजह से लाखों दिलों पर राज करती हैं लेकिन इन दिनों अपनी हॉट लुक की वजह से खासा सुर्खियों में छाई हुई हैं। सपना ने हाल ही में अपनी इंस्टा अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है, इस फोटो में सपना जॉगिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं। सपना ने जैसे ही इस फोटो को शेयर किया वैसे ही मिनटों में लाखों लाइक्स आ गए।
कुछ दिन पहले ही उनका नया एलबम सॉन्ग 'बावली तरेड़' रिलीज हुआ था, जिसमें वे मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो को बहुत पसंद किया गया। सपना अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वे पहाड़ों पर स्टाइलिश अवतार में दिख रही हैं। अक्सर सूट्स और इंडियन वेयर में नजर आने वाली सपना इन फोटोज में ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग पैंट्स कैरी किया है। अपने इस लुक को उन्होंने नियॉन स्वेटशर्ट से लेयर किया। इसके साथ ही वे एक ब्लैक कैप के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं। इस दौरान सपना नो-मेकअप लुक में हैं, उन्होंने अपने बालों को हाई पोनीटेल में बांधा हुआ है। नो-मेकअप में सपना नैचुरल ब्यूटी लग रही हैं। इन फोटोज के साथ उन्होंने लिखा कि मैं स्पेशल नहीं हूं। बस लिमिटेड एडिशन हूं। सपना का ये लुक उनके बाकी लुक्स से बाकी डिफरेंट है और लोगों को ये काफी पसंद भी आ रहा है।
आपको बता दें कि सपना और दलेर का वीडियो इन दिनों बहुत पॉपुलर हो रहा है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो की तारीफ की थी। उन्होंने दलेर मेहंदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि वाह...क्या बात है। पाजी तुस्सा दा कमाल कर दीत्ता वे (पाजी आपने तो कमाल कर दिया)।
सिर्फ ये वीडियो ही नहीं, यूट्यबू पर भी सपना के कई वीडियोज की धूम रहती हैं। सपना वैसे तो पहले से ही काफी पॉपुलर थीं, लेकिन रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई।
बता दें कि सपना बॉलीवुड फिल्म में भी नरज आईं। उन्होंने फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं मचा पाई, लेकिन इससे सपना की फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ा।