Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. दिल्ली में खोले जा रहे हैं सैलून और पार्लर, अगर आप जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

दिल्ली में खोले जा रहे हैं सैलून और पार्लर, अगर आप जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

दिल्ली में सैलून और पार्लर की दुकाने खोल दी जाएगी। ऐसे में सैलून में आए ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए कर्मचारी विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसके साथ ही आप किन-किन बातों का ध्यान रखें। इस बारे में जानिए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: June 01, 2020 13:05 IST
दिल्ली में खोले जा रहे हैं सैलून और पार्लर, अगर आप जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान - India TV Hindi
Image Source : INST/DUPAOLOCAPUOZZO_HAIREVOLUTION/IDOLA दिल्ली में खोले जा रहे हैं सैलून और पार्लर, अगर आप जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान 

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही हैं। ऐसे में देश में भी तेजी से मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण देश में लॉकडाउन किया गया था। लेकिन अब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस जारी कर दी है, जो 1 जून से 30 जून तक रहेगा।  जिसके तहस हर एक चीज को चरणबृद्ध तरीके से खोला जाएगा। जिसके साथ ही पार्लर और सैलून भी खोल दिए जाएंगे। ऐसे में हर कोई पार्लर और सैलून की ओर रूख कर रहा हैं। अगर आप भी जाने की सोच रहे हैं तो जानिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी है जरूरी। 

सैलून-पार्लर जाते समय बरते ये सावधानियां

सैलून और पार्लर के कर्मचारी वैसे तो साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे। लेकिन आपका भी कुछ फर्ज बनता हैं जिससे कि आप कोरोना वायरस के संक्रमण से बच जाए। 

  • सैलून जाते समय खुद की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क जरूर लगाएं। सर्जिकल मास्क के अलावा आप चाहे तो कॉटन के बने मास्क या फिर रुमाल या कपड़े से अच्छी तरह से मुंह ढंक कर ही बाहर निकले।
  • कर्मचारियों को साफ-सुथरी कैची, कंधा सहित अन्य सामान को इस्तेमाल करने को कहें। इसका बात का पूरा ध्यान रखें।

घर बैठे मिनटों में यूं घर पर बनाएं गुलाब जल, साथ ही जानिए कैसे करें इस्तेमाल

  • सैलून के हर कर्मचारी को मास्क और ग्लव्स पहनाना जरूरी है। इसके साथ ही इस बात पूरा ध्यान रखें कि जो आपके आसपास मौजूद लोग मास्क आदि पहने है कि नहीं। इसके साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था होना चाहिए।
  • सैलून के तौलिया का इस्तेमाल न करें। घर से ही लेकर जाएं जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा ना के बराबर रह जाए। 
  • सैलून वाले पर भी गौर रखें कि उसे खांसी, जुकाम या अन्य ऐसा कोई लक्षण तो नहीं दिख रहा है। 
  • स्पा कराते समय सैलून कर्मचारी से कहें कि साफ कपड़ों का इस्तेमाल करें। 

लॉकडाउन 5.0: क्या जून में खुल रहे हैं ब्यूटी पार्लर और सैलून? यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

  • फेशियल या हेयर कलर करा रहे हैं तो पहले ये सुनिश्चित कर लें कि उसनें नया पैकेट ओपन किया है कि नहीं।  
  • अगर कट लग जाए तो सैलून की फिटकरी या दवा लगाने से पहले गौर करें कि वो क्या यूज कर रहा है। हो सके तो फिटकरी यूज न करें जैसा कि अक्सर सैलून वाले करते हैं।
  • सैलून में मौजूद कोई भी चीजे छूने से बचें। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 
  • जैसे ही आप सैलून से घर वापस आएं वैसे ही हाथों को सैनिटाइज करें। इसके साथ ही अगर मास्क कॉटन का है तो उसे ब्लीच या साबुन से धोएं।
  • अगर कॉटन का मास्क नहीं है तो उसे तुरंत डस्टबिन में फेंक दें। इसके बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धो लें। 

डैंड्रफ से अब और न हो परेशान, बस करें किचन में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल, फिर देखें कमाल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement