Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. सलमान खान की बहन अर्पिता एयरपोर्ट में दिखी व्हाइट स्वेटशर्ट में, इसकी कीमत जान रह जाएंगे हैरान

सलमान खान की बहन अर्पिता एयरपोर्ट में दिखी व्हाइट स्वेटशर्ट में, इसकी कीमत जान रह जाएंगे हैरान

अर्पिता खान भी महंगे कपड़े पहनने में पीछे नहीं है। हो भी क्यों आखिर सलमान खान की बहन जो है। एयरपोर्ट लुक में अर्पिता ने सफेद कलर की स्वेटशर्ट पहनी हुई थी। जो कि Gucci की कॉटन शर्ट थी। दिखने में नार्मल लगने वाली इस शर्ट की कीमत आपको हैरान कर देगी..

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : May 03, 2018 11:44 IST
Arpita khan
Arpita khan

नई दिल्ली:  सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा फिल्म 'लवरात्रि' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। इस फिल्म के जरिए वरीना हुसैन भी अपना डेब्यू करेंगी। आयुष शर्मा सलमान की बहन अर्पिता के पति हैं और वो लंबे समय से अपनी बॉलीवुड पारी की तैयारी कर रहे थे। एक्टिंग के गुर सीखने और ग्रूमिंग के बाद आयुष 'लवरात्रि' के जरिए डेब्यू करने जा रहे हैं।

इसीबीच सलमान खान की बहन अर्पिता भी शूटिंग में साथ ही नजर आती है। हाल में ही अर्पिता अपने पति आयुष और बच्चे आहिल के साथ-साथ वरीना हुसैन भी एयरपोर्ट में नजर आई।

Arpita khan and aayush sharma

Arpita khan and aayush sharma

अर्पिता खान भी महंगे कपड़े पहनने में पीछे नहीं है। हो भी क्यों आखिर सलमान खान की बहन जो है। एयरपोर्ट लुक में अर्पिता ने सफेद कलर की स्वेटशर्ट पहनी हुई थी। जो कि Gucci की कॉटन शर्ट थी। दिखने में नार्मल लगने वाली इस शर्ट की कीमत हजारों रुपए है।

Gucci Sweatshirt

Gucci Sweatshirt

Gucci Printed ये स्वेटशर्ट की कीमत $1,327.13 यानी कि करीब 88,473.12 रुपए है।

Gucci एक इंटरनेशलन ब्रांड है। जिससे हर सेलेब्रेटी पसंद करता है। इसमें आपको ड्रेसेस के साथ-साथ एक्सेसरीज, ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ-साथ कई और चीजे में मिल जाएगी।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement