Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Saina Nehwal Parupalli Kashyap Wedding Reception: रिसेप्शन में अप्सरा सी नजर आईं साइना नेहवाल, नजरें नहीं हटा पाए परुपल्ली कश्यप

Saina Nehwal Parupalli Kashyap Wedding Reception: रिसेप्शन में अप्सरा सी नजर आईं साइना नेहवाल, नजरें नहीं हटा पाए परुपल्ली कश्यप

भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने परूपल्ली कश्यप से 4 दिसंबर को शादी कर ली थी। शादी के अब साइना नेहवाल रिसेप्शन दे रही हैं। इस रिसेप्शन में साइना नेहवाल बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। देखें तस्वीरें

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 17, 2018 12:34 IST
Saina Nehwal
Image Source : INSTRAGRAM Saina Nehwal

नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने परूपल्ली कश्यप से 14 दिसंबर को शादी कर ली थी। शादी के अब साइना नेहवाल रिसेप्शन दे रही हैं। इस रिसेप्शन में साइना नेहवाल बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि साइना के पति परूपल्ली कश्यप भी भारत के बैडमिंटन स्टार प्लेयर हैं।

साइना की शादी भले ही सादगी से हुई हो लेकिन रिसेप्शन पार्टी बेहद रॉयल थी । साइना ने हैदराबाद के 5 स्टार होटल नोवोटल में रिसेप्शन पार्टी दी । इस पार्टी में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और रकुलप्रीत पहुंचे।

इस खास मौके पर साइना नेहवाल और उनके पति परूपल्ली ने फेमस डिजाइन सब्यसाची के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स में नजर आईं।

साइना नेहवाल की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने ब्लू कलर का डायमंड नेकलेस भी पहना। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

वहीं उनके पति भी ब्लू शेरवानी में जंच रहे थे। इसके साथ परूपल्ली ने मोतियों का हार कैरी किया।

साइना और परूपल्ली की मुलाकात 2005 में तब हुई थी जब उन्होंने पुलेलागोपीचंद से ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी। साइना 20 बड़े टाइटल जीतकर जहां भारतीय बैडमिंटन की सुपरस्टार बन चुकी हैं, वहीं कश्यप भी पुरुषों की प्रतिस्पर्धा में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। 

ईशा अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय ने पहनी हूबहू दीपिका जैसी बनारसी साड़ी, सब्यासाची ने की है डिजाइन

डिजाइनर सब्यासाची का दूसरों के आउटफिट्स में क्रेडिट लेने का है पुराना नाता, विरुष्का के कारण भी हुए थे ट्रोल

दीपिका ने रिसेप्शन में पहना इस डिजाइनर का डिजाइन किया हुआ ये खूबसूरत चोकर, जो है बहुत खास

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement