नई दिल्ली: फेमस सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी से बेहतरीन आउटफिट्स के लिए जाने जाते हैं लेकिन कई बार वह ऐसे बयान दे देते हैं। जिसके कारण ट्रोल का शिकार हो जाता है। एक बार फिर सब्यसाची सुर्खियों में आ गए है। इसका कारण है कि उन्होंने सोशल मीडिया में 'ओवरड्रेस वुमेन' पर एक आर्टिकल लिखा। जिसके कारण लोगों के उन्हें खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली।
सब्यसाची ने अपने इंस्ट्राग्राम में इस पोस्ट को शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'अगर आप किसी वुमेन को ओवरड्रेस, हैवी मेकअप, आभूषणों से सुसज्जित देखते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे वो जख्मी हो। अंदर खून बह रहा है। कष्ट में है। ऐसी महिलाएं दुनिया के लिए चमकती हैं लेकिन वास्तव में अंदर से दर्द में। उसे उपचार की आवश्यकता है और कुछ नहीं। उसे अपना स्पेशल टाइम देने के लिए कुछ समय निकालें, उसे अपनी सहानुभूति के साथ ठीक करें, क्योंकि इंसान के प्यार और नर्मी की कोई जगह नहीं ले सकता। कीमती आभूषण भी नहीं।'
लोगों को सब्यसाची की यह बाच पसंद नहीं आई। एक यूजर ने लिखा कि ये सब बकवास है। कृपया अपने ब्रांड को इस तरह के विचार औक निर्णय के साथ न जोड़े। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि हे भगवान कृपया मूर्खतापूर्ण बयान न दे। कभी-कभी कोई लड़की बिना किसी पुख्ता कारण के अपनी लिपस्टिक और गहने पसंद करती है, सिवाय इसके कि वह क्या करती है!
एक यूजर ने लिखा- ओवरड्रेस वर्ड मिसोजनी से भरा हुआ है। आपको ये पोस्ट डिलीट कर देनी चाहिए। आपके ज्यादातर कस्टमर वुमेन है। ये ठीक नहीं है।
सोशल मीडिया में इतनी खरी खोटी सुनने के बाद सब्यसाची ने इंस्ट्राग्राम में स्टेट्स लगाकर माफी मांग ली हैं।
सब्यसाची ने इंस्टाग्राम के माध्यम से ही अपनी पोस्ट को लेकर माफी मांगी है।
उन्होंने कहा, "मैंने इस बारे में बहुत सोचा कि क्या इसे पोस्ट किया जाए या नहीं, लेकिन कई बार यह जरूरी होता है कि सीधी बात कही जाए और सही संदेश लोगों तक पहुंचाया जाए।"
सब्यसाची ने कहा, "फैशन इंड्रस्टी में 20 सालों से हूं। मैंने अपने कई साक्षात्कारों में इसके बारे में टिप्पणी की है कि कैसे, जबकि कई महिलाएं आनंद और आत्म-अभिव्यक्ति के लिए फैशन और सौंदर्य का उपयोग करती हैं, अन्य इसे अपने जीवन में अंतराल और व्यर्थता को भरने के लिए 'रिटेल थेरेपी' के रूप में उपयोग करती हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि हम, एक समाज के रूप में, अक्सर लोगों के कपड़ों की पसंद के बारे में जबरन राय बना लेते हैं, उन्हें 'अति', 'अनुचित' या 'ओवरड्रेस' कहते हैं।
उन्होंने कहा, "हम यह समझने में नाकाम हैं कि हो सकता है कि कुछ लोग सपोर्ट सिस्टम की कमी को पूरा करने के लिए इनका उपयोग कर रहे हों।
आपको बता दें कि सब्यसाची एक फेमस डिजाइनर है। जो कि दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा के आउटफिट्स डिजाइन करते है। इतना ही नहीं इन्होंने कई फेमस सेलेब्रिटी के शादी के आउटफिट्स डिजाइन किए है।
ये भी पढ़ें-