Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. साबूदाने का इस तरह बनाएं फेस पैक और कुछ घंटे के अंदर पाएं ग्लोइंग स्किन

साबूदाने का इस तरह बनाएं फेस पैक और कुछ घंटे के अंदर पाएं ग्लोइंग स्किन

घर बैठे ग्लोइंग स्किन चाहिए तो आपको बस थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी। इसका राज आपके किचेन में भी छिपा है। जी हां साबूदाना के बारे में तो आपने काफी कुछ सुना होगा लेकिन इसके ये फायदे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: September 16, 2018 12:58 IST
साबूदाना- India TV Hindi
साबूदाना

नई दिल्ली: घर बैठे ग्लोइंग स्किन चाहिए तो आपको बस थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी। इसका राज आपके किचेन में भी छिपा है। जी हां साबूदाना के बारे में तो आपने काफी कुछ सुना होगा लेकिन इसके ये फायदे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आज हम आपको बताएंगे कैसे आप घर में ही साबूदाने के फेस पैक बना सकते हैं और कुछ दिनों के अंदर पा सकते हैं ग्लोइंग स्किन।

 साबूदाने का इस्तेमाल ज्यादातर लोग व्रत के दिनों में करते हैं। साबूदाने की खीर या खिचड़ी बना कर खाई जा सकती है लेकिन इसे सिर्फ खाने के लिए ही नहीं बल्कि साबूदाने से स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है। साबूदाने का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है। आइए जानिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका और फायदों के बारे में

ड्राई स्किन

कुछ महिलाओं की त्वचा बहुत ही रूखी होती है। ऐसे में साबूदाने को पीसकर उसमें थोड़ी-सी मलाई मिलाकर लेप तैयार करें और उसे फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ करें। हफ्ते में 2-3 बार इस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा की ड्राईनैस दूर होगी।

ऑयली स्किन
ऑयली स्किन वाली महिलाओं को पीसे हुए साबुदाने में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे त्वचा का एक्सट्रा तेल निकल जाएगा।

मुंहासे
चेहरे पर मुंहासे होने पर साबुदाने को पीसकर उसमें थोड़ा-सा पानी मिलाकर लेप तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को पानी से साफ करें और हफ्ते में 2-3 बार इस पैक का इस्तेमाल करने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं।

त्वचा में निखार
धूप में घूमने की वजह से त्वचा पर टैनिंग की समस्या हो जाती है। ऐसे में अपने चेहरे पर साबुदाने से बना फेस पैक लगाएं जिससे टैनिंग दूर होगी और त्वचा में निखार भी आएगा।

डार्क अंडरआर्म्स
अंडरआर्म्स के कालेपन की वजह से महिलाएं अपनी मनपसंद के कपड़े भी नहीं पहन पाती। ऐसे में साबुदाने को पीसकर उसमें थोड़ा-सा दही और हल्दी पाउडर मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस पैक को अंडरआर्म्स पर लगाएं और 30 मिनट के बाद रगड़ कर निकाल दें। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से कालापन दूर होगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement