- आप टमाटर को लेकर उसका एक स्लाइस काट लें और इसे चेहरे में अच्छी तरह से रगड़े। 3 सेकंड रगड़ने के बाद साफ पानी से धो लें।
- आप टमाटर जूस का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एक चम्मच टमाटर का जूस और थोड़ा लेमन जूस लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर चेहरे पर लगाएं। कम से कम 5 मिनट लगा रहने के बाद गुनेगुने पानी से चेहरा धो लें।
- एक टमाटर लेकर कुछ मिनट के लिए इसे गर्म पानी में रखें। इसके बाद इसे निकाल लें और इसके छील लें। और इसके गुदे को निकाल कर इसे पीसकर चेहरे पर लगाएं। कम से कम 1 घंटा लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। आप चाहे तो इसमें दही और खीरा को भी मिला सकते है। इससे आसानी से दर्द वाले ऐक्ने से निजात मिल जाएंगा।