नई दिल्ली: एफिल टॉवर पर होने वाले फ्रेंच इंडियन फैशन वीक (एफईआईएफडब्ल्यू) में भारतीय डिजाइनर रॉकी एस और पूनम भगत द्वारा भी कलेक्शन पेश किया जाएगा। वर्ल्ड न्यूज नेटवर्क की पहल पर एफईआईएफडब्ल्यू का आयोजन 21 से 23 अक्टूबर तक होगा। आयोजकों ने बयान में उम्मीद जताई है कि यह फैशन कार्यक्रम दुनियाभर के डिजाइनरों को उनकी संस्कृति तथा किसी अन्य मुद्दे को अपनी रचनात्मकता के जरिए पेश करने में मदद करेगा।
पेरिस स्थित फ्रांसीसी यूरोपीय भारतीय संगठन के अध्यक्ष सतीश रेड्डी का कहना है कि इसका उद्देश्य वैश्विक मानचित्र पर भारतीय प्रतिभा को प्रदर्शित करना है।
रेड्डी ने कहा, "वैश्विक दर्शकों की मांग पूरी करने के लिए हमारी नजर उभरती हुई भारतीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और पोषित करने पर है। इटली, पेरिस, लंदन, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ज्यूरिक, भारत और अन्य देशों के डिजाइनर इसमें शामिल हो रहे हैं।"