4 सालों में सबसे लंबा साफा
पीएम मोदी ने इस बार जो साफा पहना वो अब तक का सबसे लंबा साफा था। इसके बारे में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस साफा की लंबाई से देश को बता रहे है कि देश में गरीबों की शान बढ़ रही है।2016 में गजशाही साफा
साल 2016 में पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर में तिरंगा लहराया। जब उन्होनें बेहद सादा कुर्ता पहना हुआ था। जिसके साथ गजकेसरी रंग का साफा बांधा हुआ था। जो कि जोधपुर का फेमस गजशाही है। यह साफा सफेद, लाल, गुलाबी, पीले और लाल रंग की पट्टियों से मिलकर बना होता है।