.केला: इसमें भरपूर मात्रा में पौष्टिक तत्व पाएं जाते है। यह हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसी तरह यह हमें मस्सों निजात दिला सकता है। केला के छिलके में ऑक्सीकरण रोधी तत्व पाए जाते हैं इसके लिए केले के छिलके को लेकर मस्से वाली जगह पर अच्छी तरह से बांधे कि यह लंबे समय तक टिक सके। करीब 24 घंटे तक मस्से को बंधा रहने दें। कुछ ही दिनों में आपको मस्सा झड़ जाएगा।