Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. भाद्र पद में शुक्ल पक्ष चतुर्थी को देखा चंद्रमा, तो लगेगा दोष

भाद्र पद में शुक्ल पक्ष चतुर्थी को देखा चंद्रमा, तो लगेगा दोष

नई दिल्ली: हिंदू धर्म के देवी- देवताओं में मानें जानें वाले चंद्रमा के बारें में  आपनें कभी यह सुना है कि चंद्रमा को भी देखनें से कोई दोष लगता है। चंद्रमा जिसें देख कर लोग

Shivani Singh @lastshivani
Updated on: September 15, 2015 8:23 IST

india TV

दोष से बचनें के उपाय

यदि किसी नें भूलवश उस दिन देख लिया तो आप भाद्र शुक्ल पक्ष के शुरु के दिन से गोनें पक्षों के दिन व्रत रखें और सोने, चांदी या मिट्टी की गणेश की प्रतिमा बना कर असकी शास्त्रों के अनुसार पूजा कर तभी आप स दोष से मुक्त हो सकते है।

सबसे पहले इस व्रत को किसनें रखा
महाभारत में इस बात का वर्णन विस्तार से किया गया है उसमें बताया गया है कि सबसें पहले इस व्रत को श्री कृष्ण ने नारद जी के कहनें में किया जाता क्योंकि श्री कृष्ण के ऊपर मणि चोरी और हत्या का दोष आया था। इस व्रत को करके श्रा कृष्ण इस दोष से मुक्त हुए थे। नारद जी यह भी बताया था कि अस दिन व्रक करकें जो स्मंतक मणि और चंद्रमा के इस चरित्र के बारें में कथा सुनेगा। असको इस दोछ से मुक्ति मिल जाएगी। इसी तरह सुधिष्ठर नें भी इस व्रत को किया था और उन्हें बाद में अपना हारा हुआ राज्य प्राप्त किया था।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement