Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. एयरपोर्ट पर रानी मुखर्जी ने कैरी किया इतना मंहगा बैग, जिसकी कीमत जानकर आप रह जाएंगे दंग

एयरपोर्ट पर रानी मुखर्जी ने कैरी किया इतना मंहगा बैग, जिसकी कीमत जानकर आप रह जाएंगे दंग

हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान रानी ने इतनी महंगी बैग लिया हुआ था, जिसकी कीमत सुन आप भी चौंक जाएंगे।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : July 28, 2018 18:02 IST
Rani Mukharji
Image Source : YOGEN SHAH Rani Mukharji

नई दिल्ली: बात पार्टी की हो या फिर किसी इंवेट की, बॉलीवुड स्टार्स अपने फेशनेबल आउटफिट्स से फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर ही लेते है। शादी हो या पिर पार्टी हर जगह स्टार्स तारीफे बटोर रहे है। एयरपोर्ट लुक आज का फैशन ट्रेंड बन गया है। फ्लाइट पर जाने या पिर वापस आने के बाद सभी फोटोग्राफर्स के सामने खुद को बेहतर दिखाना हर किसी को पसंद है। आज रानी मुखर्जी लंदन से वापस आईं है। वह मुंबई एयरपोर्ट में स्पॉट की गईं। इस दौरान रानी ने इतना मंहगा बैग ले रखा था, जिसकी कीमत सुनकर आप चौक जाएंगे।

एयरपोर्ट में रानी मुखर्जी टी शर्ट और ब्लू जींस में नजर आईं। इसके साथ ही पौनी हेयरस्टाइल के साथ-साथ स्टाइलिश सनग्लासेस पहनी हुई नजर आईं। इसके साथ ही रानी ने हाथों में Gucci ब्रांड का टोटे बैग ले रखा था। जो कि उनके स्टाइल को काफी सूट कर रहा था।

Rani Mukharji

Image Source : YOGEN SHAH
Rani Mukharji

Gucci Courrier soft GG Supreme tote

Image Source : GUCCI
Gucci Courrier soft GG Supreme tote

इस Gucci Courrier soft GG Supreme tote बैग की कीमत $ 1,980 यानी कि करीब 1 लाख 35 हजार रुपए है। खैर, इसकी कीमत आम जनता के लिए भले ही महंगी हो, लेकिन सेलेब्स इससे कहीं ज्यादा महंगे कपड़े सिर्फ एक बार पहन कर छोड़ देते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement