Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. रकुल प्रीत फेक डिजाइनर ड्रेस पहनने के कारण हुई ट्रोल, यूजर्स बोले- तबाह हो गए

रकुल प्रीत फेक डिजाइनर ड्रेस पहनने के कारण हुई ट्रोल, यूजर्स बोले- तबाह हो गए

रकुल प्रीत एक नए सेलेब्स के रुप में फेक डिजाइनर के कपड़े पहनने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 12, 2019 10:22 IST
Rakul Preet
Rakul Preet

Rakul Preet Troll: रकुल प्रीत भी उन अभिनेत्रियों में शामिल हो गई है। जिसकी लिस्ट कभी खत्म ही नहीं होती है। जी हां रकुल प्रीत एक नए सेलेब्स के रुप में फेक डिजाइनर के कपड़े पहनने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई है।  

हाल में ही एक इंस्ट्राग्राम अकाउंट ने इस फेक ड्रेस को बहुत ही हैरान करने वाले कैप्शन के साथ फोटो शेयर की। इंस्ट्राग्राम में उन्होंने लिखा, 'इन कापियों ते चक्कर में Ralphan drusso बर्बाद हो गए'। इसके साथ ही ralphandrusso, रकुल प्रीत और स्टाइलिश के साथ-साथ ड्रेस के लेबल को टैग किया है।

आपको बात दें कि हाल में रकुल एक इवेंट में लाइट यैलो कलर का वन-शोल्डर थाई स्लिट गाउन पहने हुए नजर आईं थी। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी।

यह गाउन Amore Couture कलेक्शन का था। जो कि बिल्कुल Ralphan drusso के कलेक्शन से हू-ब-हू मिल रहा थी।

रकुल की ड्रेस इस फेमस ब्रांड की फर्स्ट कॉपी की तरह नजर आ रही है।

 ralphand russo

ralphand russo

इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने कहा कि रकुल प्रीत की ड्रेस इस बात की परफेक्ट उदाहरण है कि उन्होंने क्या मंगाया और क्या उन्हें डिलीवर हुआ।

गर्मियों में देसी अवतार में नजर आईं जाह्नवी कपूर, पिंक कलर के सूट में दिखीं खूबसूरत

Summer के लिए बेस्ट है श्रद्धा कपूर का ये देसी लुक्स, जिनके लिए आपको खर्च करने होंगे केवल 5 हजार रुपए

गर्मियों में छाया यैलो कलर का ट्रेंड, ऑफिस हो या फिर पार्टी पर ट्राई करें कंगना, शिल्पा सहित इन एक्ट्रेस के लुक

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement