नई दिल्ली: ईद के खास मौके पर इस बार बॉलीवुड के भाईजान ने अपने फैंस को 'रेस3' की ईदी से नवाजा। शुरुआती 5 दिनों में ही 130 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली, लेकिन क्रिटिक्स के हिसाब से उनके पैमाने में बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में 2 साल बाद बॉबी देओल एक नए अवतार में दिखाई दिए।
अभिनेता बॉबी देओल ने फिल्म को मिली प्रतिक्रिया और इसके प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मैं मुस्कुराना भी बंद नहीं कर सकता। दर्शकों ने इसे बहुत सराहा है, मैं बहुत खुश हूं।'
इस फिल्म में शानदार प्रदर्शन के बाद बॉबी देओल के करियर में जान डाल दी। हाल में वह आईफा अवार्ड में सम्मिलित होने के लिए बैंकॉक पंहुच चुके है।
वह बैकॉक में फैंस से मिलें। उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर की जींस में नजर आएं।
valentino ब्रांड की व्हाइट शर्ट थी। जिसकी कीमत $ 350 यानी कि 23,745 रुपए की है।
जी हां नार्मल से दिखने वाली इस शर्ट की कीमत आपको हैरान कर देगी। आप यही सोच रहें होगे कि इससे अच्छा में व्हाइट शर्ट लेकर उसमें प्रिंट करना लूं।