Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. प्रियंका चोपड़ा की इस खूबसूरत आउटफिट्स Ralph and Russo कलेक्शन से, कीमत 3 लाख से भी ज्यादा

प्रियंका चोपड़ा की इस खूबसूरत आउटफिट्स Ralph and Russo कलेक्शन से, कीमत 3 लाख से भी ज्यादा

प्रियंका ने Ralph and Russo द्वारा डिजाइन की गई पीच कलर की हॉल्टर नेक वाली स्लीवलेस लॉन्ग बेल्टेड टॉप पर साइड फ्रिल कैप स्कर्ट पहने हुए नजर आईं। जानें इसकी कीमत।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 07, 2018 16:38 IST
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

नई दिल्ली: फेमस ब्रैंड पहनने को लेकर इन दिनों बॉलीवुड डिवाज को लेकर होड़ लगी हुई है। फिर चाहे करीना कपूर, सुष्मिता सेन, करिश्मा कपूर या फिर स्टार किड जाह्नवी कपूर ही क्यों न हो। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा पीछे हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। नई नवेली दुल्हन प्रियंका चोपड़ा ही हमेशा ब्रांड के कपड़ों के लेकर सुर्खियों में रहती है। उनका हर एक ड्रेसअप में अलग ही स्टाइल नजर आता है।

 शादी के बाद जहां वह ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। वहीं तीसरे दिन वेस्टर्न अंदाज में नजर आ गईै।  यह क्यूट कपल Bumble's की लांच पार्टी में रेट कारपेट में नजर आईं। जो कि दिल्ली के बिकानेर हाउस में रखा गया था।

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra

प्रियंका ने Ralph and Russo द्वारा डिजाइन की गई पीच कलर की हॉल्टर नेक वाली स्लीवलेस लॉन्ग बेल्टेड टॉप पर साइड फ्रिल कैप स्कर्ट पहने हुए नजर आईं। हाथों में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र के साथ प्रियंका इस वेस्टर्न लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। वहीं हाथों में ByFAR कलेक्शन में से मिनी क्रीम पैडेंट बैग लिया हुआ था।

प्रियंका की इस खूबसूरत टॉप की बात करें तो इसकी कीमत $1970 यानी 1,39,426 रुपए है। वहीं खूबसूरत स्कर्ट की कीमत $2504 यानी 1,77,220 रुपए है।

इसके अलावा उनके खूबसूरत बैग की बात की जाएं तो $510 यानी करीब 36 हजार रुपए का है।

अगर आप भी देसी गर्ल का यह लुक और यह ड्रेस अच्छी लगी और आप भी इसे खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो Ralph and Russo द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रेस की लगभग कीमत 3 लाख 16 हजार 644 रुपए है। वहीं निक जोनस की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर की शर्ट के साथ ग्रे कलर के कोट पैंट में नजर आएं।

वेडिंग गाउन के बाद एयरपोर्ट लुक के कारण प्रियंका चोपड़ा हुई ट्रोल, नाइट गाउन जैसा टॉप पहनना पड़ा भारी

प्रियंका चोपड़ा का लहंगा, मंगलसूत्र और ज्वैलरी इस तरह बनाई गई, सब्यासाची ने शेयर किया मेकिंग वीडियो

Kareena Airport Look: करीना कपूर स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट में हुई स्पॉट, इस सिंपल से डेनिम शर्ट की कीमत 63 हजार

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail