Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. प्रियंका चोपड़ा ने 1.8 करोड़ रुपये की ड्रेस व ज्वेलरी से बिखेरी चमक

प्रियंका चोपड़ा ने 1.8 करोड़ रुपये की ड्रेस व ज्वेलरी से बिखेरी चमक

बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्डस 2019 समारोह में प्रियंका चोपड़ा ने 1.8 करोड़ रुपये के ड्रेस एवं ज्वेलरी से अपनी चमक बिखेरी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 04, 2019 23:33 IST
Priyanka Chopra
Image Source : INSTAGRAM Priyanka Chopra

बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्डस 2019 समारोह में प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) ने 1.8 करोड़ रुपये के ड्रेस एवं ज्वेलरी से अपनी चमक बिखेरी। पेजसिक्स डॉट कॉम के मुताबिक, प्रियंका ने बुधवार रात बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्डस 2019 में अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने इस दौरान जुहैर मुराद हॉट कोट्यूर गाउन पहना था, जो उन पर खूब फब रहा था। 

प्रियंका ने इस दौरान टिफनी एंड कंपनी के 5,600 डॉलर के डायमंड के ईयरिंग और इसकी मैचिंग के 12,000 डॉलर के ब्रेसलेट का चुनाव किया था। दोनों टी कलेक्शन ब्रांड के थे, लेकिन इन सब में सबसे निराली चीज उनकी नेकलेस और पेडेंट थी। 

36 वर्षीय अभिनेत्री ने गले में 11,000 डॉलर के टिफनी के हार्डवियर बॉल पेंडेंट, 55,000 डॉलर का विक्टोरिया ग्रेजुएटेड लाइन नेकलेस और 165,000 डॉलर का सर्किट डायमंड नेकलेस पहन रखा था, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र था। 

अभिनेत्री ने इसके साथ ही टिफनी के 2300 डॉलर के टी वायर रिंग, टी टू चेन रिंग और दूसरी वाइट गोल्ड टी वायर रिंग पहन रखी थी, जिनकी कीमत क्रमश: 850 और 825 डॉलर थी। 

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement