Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Priyanka Chopra जैसी स्टाइलिश ड्रेस के लिए खर्च करने होंगे 58 हजार रुपए, वहीं उनके सैंडल की कीमत इससे ज्यादा

Priyanka Chopra जैसी स्टाइलिश ड्रेस के लिए खर्च करने होंगे 58 हजार रुपए, वहीं उनके सैंडल की कीमत इससे ज्यादा

Priyanaka Chopra Honeymoon Dress Cost: अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ स्टाइलिश ड्रेस पहनकर डेट या फिर हनीमून पर जाना चाहती है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि क्या पहनें तो इसमें आपकी मदद प्रियंका चोपड़ा कर सकती है। जी हां बॉलीवुड की देसी गर्ल अपने स्टाइल के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती है। यह कहते है कि वह एक नए फैशन ट्रेंड बनाती है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : January 14, 2019 20:10 IST
Priyanaka and nick
Image Source : INSTRAGRAM Priyanaka and nick

Priyanaka Chopra Honeymoon Dress Cost: अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ स्टाइलिश ड्रेस पहनकर डेट या फिर हनीमून पर जाना चाहती है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि क्या पहनें तो इसमें आपकी मदद प्रियंका चोपड़ा कर सकती है। जी हां बॉलीवुड की देसी गर्ल अपने स्टाइल के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती है। यह कहते है कि वह एक नए फैशन ट्रेंड बनाती है।

हाल में ही प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ कैरिबियाई आइलैंड में अपना सेकंड हनीमून इंजॉय कर रही हैं। अपना इंस्ट्राग्राम पर उन्होंने तस्वीर शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा Mr and Mrs Jonas। आपको बता दे कि कैरिबियन देश में छुट्टी मनाने से कुछ दिन पहले निक और प्रियंका फेमिली वेकेशन पर स्विट्जरलैंड गए थे। दोनों ने ही नया साल यही मनाया था।

प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्होंने थाई-हाई स्लिट फ्लोरल व्हाइट कलर की फ्लोरल ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने पैरों पर स्टाइलिश पम्पस् पहने हुए थे। आप बी चाहे तो इस लुक को ट्राई कर सकती है लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।

Caroline Constas  dress

Image Source : CAROLINE CONSTAS
Caroline Constas  dress

जी हां प्रियंका चोपड़ा ने Caroline Constas ब्रांड की यह फ्लोरल ड्रेस पहनी थी। जिसकी कीमत 820$ यानी करीब 58 हजार थी। वहीं पैरों पर Christian Louboutin ब्रांड का पहना था। जिसकी कीमत उनकी ड्रेस से भी ज्यादा है। इस सैंडल की कीमत $995 यानी करीब 70 हजार से अधिक है।

सोनम कपूर एयरपोर्ट पर दिखीं एक बार फिर इंडियन ब्रांड के आउटफिट्स में, कीमत इतनी की आप भी खरीद सकते है तुरंत

मेकअप आर्टिस्ट ने कर दिया सपना चौधरी का ऐसा मेकअप कि बिगड़ गया चेहरे का एक्‍सप्रेशन, देखें वायरल वीडियो

मॉम करीना संग एयरपोर्ट पर कूल लुक में स्पॉट हुए तैमूर, बेबो के इस बैग की कीमत उड़ा देंगी हो

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement