Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Photos: प्रियंका चोपड़ा 'The Sky is Pink' के प्रीमियर में स्टनिंग लुक में दिखीं, शिबानी दांडेकर संग दिखे फरहान

Photos: प्रियंका चोपड़ा 'The Sky is Pink' के प्रीमियर में स्टनिंग लुक में दिखीं, शिबानी दांडेकर संग दिखे फरहान

'द स्काई इज़ पिंक' के प्रीमियर के दौरान प्रियंका चोपड़ा खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 14, 2019 12:32 IST
Priyanka chopra
Image Source : INSTRAGRAM Priyanka chopra

बॉलीवुड से हालीवुड तक अपनी एक्टिंग और फैशन सेंस का परचम लहराने वाली प्रियंका चोपड़ा टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान खूबसूरत लुक में नजर आईं। फेस्टिवल में आते ही हर किसी की निगाहें उन्हीं कर जाकर टिक गई। इस खास मौके में डायरेक्टर शोनाली बोस के अलावा फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ मौजूद रहे।

प्रियंका के खूबसूरत लुक की बात करें तो उन्होंने  Marchesa ब्रांड के कलेक्शनन का व्हाइट-ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था।

Priyanka chopra

Priyanka chopra

इस लुक में प्रियंका ने लाइट मेकअप न्यूड लिपस्टिक साथ के खूबसूरत आई लाइनर लगाया हुआ था। वहीं कानों में डायमंड ईयररिंग्स के साथ हेयर ओपन किया हुआ था। इस लुक में प्रियंका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

लालबागचा राजा' के दर्शन करने पहुंची करिश्मा कपूर, ग्रीन कलर के सूट में लग रहीं थी बेहद खूबसूरत

priyanka chopra

priyanka chopra

priyanka chopra

priyanka chopra

priyanka chopra

priyanka chopra

Priyanka chopra, frahan , shonali

Priyanka chopra frahan and shonali

वहीं डायरेक्टर शोनाली बोस की बात करें तो वह पिंक कलर की सिल्क साड़ी में खूबसूरत नजर आईं।

लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं करीना कपूर, हर तस्वीर देख आप हो जाएगे सबसे बड़े फैन

Priyanka chopra, frahan

Priyanka chopra and frahan

वहीं फहान अख्तर पिंक शर्ट के साथ ब्लू कलर के कोट-पैंट में हैंडसम नजर आए।

nick rose

nick rose

वहीं दूसरी ओर प्रियंका के पति निक जोनस ने उन्हें प्रीमियर की बधाई देते हुए पूरे 100 पिंक गुलाब भेजे। जिसे देखकर प्रियंका काफी खुश हुई।

हाल में ही प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह इमोशनल नजर आ रही है। प्रीमियर के दौरान डायरेक्टर शोनाली आकर प्रियंका से आकर गले लगती हैं। जिसे प्रिंयका काफी भावुक हो जाती है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि प्रियंका के आंखों से आंसू निकल आते है। जिसे वह पोछती हुई नजर आ रही हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement