Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. ब्रिटिश प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए फैशन शो में ब्लैक ड्रेस में बेबी बंप फ्लांट करती दिखीं मेगन मार्केल

ब्रिटिश प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए फैशन शो में ब्लैक ड्रेस में बेबी बंप फ्लांट करती दिखीं मेगन मार्केल

मेगन मर्केल ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड्स शो में मेघन गेस्ट अपियरेंस के रुप में नजर आईं। जिसके बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इसका एक और कारण है कि उन्होंने ब्रिटिश रॉयल के सभी प्रोटोकॉल को एक बार फिर तोड़ा है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 11, 2018 16:52 IST
Meghan Markle
Meghan Markle

नई दिल्ली: अक्टूबर 2018 ब्रिटेन के ड्यूक एंड डचेज ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी की पत्नी  मेगन मार्कल के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आईं थी। जिसके कारण सोशल मीडिया में वह काफी सुर्खियों में है। इसके साथ ही मेगन जहां भी किसी इवेंट में जाती तो लोगों से सामूहिक रुप से अपने बच्चें के नाम को लेकर सलाह लेती थी। लेकिन कल रात को ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड्स शो में मेघन गेस्ट अपियरेंस के रुप में नजर आईं। जिसके बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इसका एक और कारण है कि उन्होंने ब्रिटिश रॉयल के सभी प्रोटोकॉल को एक बार फिर तोड़ा है।

Meghan Markle

Meghan Markle

मेगन ब्लैक कलर की ड्रेस में बेबी फ्लांट करती हुई नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर का Givenchy का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था। इसके साथ उन्होंने कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स और कानों में गोल्डन कंगन Pippasmall कलेक्शन में से। इसके साथ हेयरस्टाइल में बन बनाया हुआ था। वहीं पैरों में Tamara Mellon की हाई गोल्डन हील्स पहने हुए नजर आईं।

Meghan Markle

Meghan Markle

अवॉर्ड शो में मेगन की सबसे फेवरेट ड्रेस डिजाइनर Clare Waight-Keller ने ब्रिटिश वुमैन डिजाइनर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है। आपको बता दें कि इसी डिजाइनर से मेगन के शादी का गाउन डिजाइन किया था।

Meghan Markle

Meghan Markle

यूं तोड़ा रॉयल प्रोटोकॉल

ब्रिटिश नियमों को तोड़ने के कारण मेगन एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ मैचिंग कलर की ब्लैक नेलपेंट लवगाए हुए नजर आईं। जो कि शाही परिवार की औरते डार्क कलर का नेलपेंट लगाने की मनाही है। क्वीन एलिजाबेथ और केट मिडल्टन भी लाइट कलर की ही नेलपेंट लगाए हुए नजर आती हैं।

megham markle

megham markle

शादी के बाद ही किया था मेगन से प्रोटोकॉल
शादी के बाद मेगन क्वीन एलिजावेथ के ऑफिशियल बर्थडे (Trooping the colour 2018) में अपनी ड्रेस के कारण सुर्खियों में आई थी। उन्होंने नियमों को अनदेखी करते हुए ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना था। जो कि शाही समारोह में पहनने की मनाही होती है।

Isha Ambani Sangeet: संगीत सेरेमनी में जैकलीन और कियारा का चला जादू, तस्वीरों से नहीं हटेगी आपकी नजर

Isha Ambani Sangeet: संगीत में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने ढाया कहर, नहीं हट पाएंगी फोटो से नजर

सिंबा प्रमोशन के दौरान सारा अली खान का दिखा हॉट लुक, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement