नई दिल्ली: आज के समय में हर किसी की चाहत होती है कि वह सबसे सुंदर दिखे। जिसके लिए वह न जाने क्या-क्या उपाय अपनाते है। मार्केट में कर् तरह के प्रोडक्ट मिलते है जो इस बात का क्लेम करते है कि 100 प्रतिशत उन्हें फायदा मिलेगा लेकिन जरुरी नहीं है कि ऐसा हो। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आएं है एक ऐसा घरेलू उपाय जिससे बिना किसी साइड इफेक्ट के निखार पा सकते है। जी हां आलू का इस्तेमाल कर यह सपना पूरा कर सकते है।
आमतौर पर आलू का इस्तेमाल सब्जी बनाने में किया जाता है, लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि इसका इस्तेमाल सौंदर्य के रुप में भी कर सकते है। इससे आप स्किन संबंधी हर समस्या से निजात पा सकते है। आलू में भरपूर मात्रा नें विटामिन बी, विटामिन सी, जिंक, नायसीन और आयरन पाया जाता है। जो कि आपकी स्किन को ठीक करता है साथ ही डल स्किन से निजात दिलाता है। जानिए कैसे।
सामग्री
- आलू
- दही
- गुलाब जल
- कस्तूरी मंजल (जंगली हल्दी)
- गुलाब की सुखी पंखुडिया
ऐसे करें यूज
सबसे पहले मीडियम साइज के आलू छीलकर छोटे आकार में काट लें। अब इन्हें ब्लेंडकर इनका रस निकाल लें। अब इस जूस में 2 चम्मच दही मिलाएं। और कम से कम 5-6 टीस्पून गुलाब जल मिलाएं। एक चुटकी कस्तूरी मंजल और थोड़ी गुलाब की पंखुडिया डालकर मिक्स कर लें।
वीडियो में देखे आगे क्या करना है--