Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. पीरियड्स के दौरान निकल आते हैं मुहांसे तो अपनाएं ये देसी नुस्खे और चेहरे का करें बचाव

पीरियड्स के दौरान निकल आते हैं मुहांसे तो अपनाएं ये देसी नुस्खे और चेहरे का करें बचाव

आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं जिसे अपनाकर पीरियड्स के दौरान निकलने वाले मुहांसों से आप छुटकारा पा सकते हैं...

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 30, 2020 13:21 IST
Pimple
Image Source : PINTEREST Pimple

पीरियड्स के दौरान महिलाएं जहां एक ओर दर्द से पीड़ित रहती हैं तो वहीं चेहरे पर उस वक्त कई महिलाओं के पिंपल्स यानी कि मुहांसे निकल आते हैं। इसकी वजह इस दौरान महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रेरोन हार्मोन के उतार-चढ़ाव के स्तर के कारण होता है। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं जिसे अपनाकर पीरियड्स के दौरान निकलने वाले मुहांसों से आप छुटकारा पा सकते हैं...

इन चीजों का रखें ख्याल

  • त्वचा का रखें ज्यादा ख्याल
  • चेहरे को क्लींजर से साफ करें
  • क्लींजर के अलावा पानी से भी बार-बार चेहरा धो सकते हैं
  • चेहरे को बार-बार छूने बचें, बैक्टीरिया होने का खतरा होता है

हल्दी

मुहांसों पर हल्दी लगाने से फायदा होता है। इसके लिए आप अपने पीरियड्स आने से पहले चेहरे पर हल्दी का फेस पैक लगाएं। ऐसा करके आप पीरियड्स के दौरान निकलने वाले मुहांसों से चेहरे का बचाव हो सकता है। 

एलोवेरा
एलोवेरा ठंडक देता है। इसलिए पीरियड्स से पहले चेहरे पर रोजाना एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण मुहांसे से चेहरे को बचाते हैं। 

शहद 
शहद में बैक्टीरियल गुण होते हैं। ये त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हुए त्वचा के छिद्रों को खोलता है। साथ ही गंदगी बाहर निकालता है जिससे मुहांसे नहीं निकलते हैं। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement