Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. #VirushkaReception: अनुष्का ने फिर की बॉलीवुड एक्ट्रेस की कॉपी, झुमकों के बाद अब रिसेप्शन की ड्रेस हुई मैच

#VirushkaReception: अनुष्का ने फिर की बॉलीवुड एक्ट्रेस की कॉपी, झुमकों के बाद अब रिसेप्शन की ड्रेस हुई मैच

एक बार फिर शादी वाली गलती अनुष्का के साथ रिसेप्शन में भी हो गई। जी हां इस बार फैशन डिजायनर सब्यसाची ने अनुष्का को दीपिक पादुकोण जैसे आउटफिट्स पहना दिया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 22, 2017 16:37 IST
Virushka
Virushka

नई दिल्ली:  भारतीय कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर को इटली में शादी की। वहीं 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन हुआ। इस पार्टी में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे।  एक बार फिर शादी वाली गलती अनुष्का के साथ रिसेप्शन में भी हो गई। जी हां इस बार फैशन डिजायनर सब्यसाची ने अनुष्का को दीपिक पादुकोण जैसे आउटफिट्स पहना दिया है।

इस आउटफिट्स से पहले अनुष्का ने अपनी शादी में पेल पिंक स्पाइनल और हैंडक्राफ्टिड अनकट डायमंड से बने झुमके पहने थे। जिसे पहले ही दीपिका एक फिल्म फेयर अवार्ड में पहन चुकी थी।

वैडिंग आउटफिट की तरह विरूष्का की यह खूबसूरत जोड़ी रिसेप्शन में भी फेमस डिजाइनर 'सब्यासाची मुखर्जी' के ही आउटफिट व ज्वैलरी में नजर आए। विराट जहां सब्यासाची की खूबसूरत ब्लैक सिल्क बंदगला पहनें नजर आए, जिसपर 18 कैरेट गोल्ड बटन लगे थे। इसके साथ उन्होंने व्हाइट सिल्क कुर्ता और ब्रोकेड व्हाइट सिल्क चुड़ीदार पहनी। साइड पश्मीना शॉल उनकी लुक को कंप्लीट लुक दे रही थी।

virushka and depika

Image Source : PTI
virushka and depika

वहीं अनुष्का शर्मा ने सब्यसाची की खूबसूरत रैल-गोल्डन बनारसी साड़ी पहनी थी। जिसमें पूरा बंगाली लुक था। जिसके साथ उन्होंने सब्यासाची का ही अनकट डायमंड चोकर और झुमका पहना। इसके साथ बिंदी, लंबी पट्टी वाला सिंदूर, चूड़ा और हेयरस्टाइल में टाइट बन के साथ लगाया मूंगरा पहना हुआ था, लेकिन अनुष्का की आउसफिट्स को देखकर लग रहा था कि वह सच में बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण के फैशन से इंस्पायर्ड हैं।

deepika and hema

Image Source : PTI
deepika and hema

दीपिका ने पहनी थी इस मौके पर पहनी थी साड़ी

दीपिका पादुकोण से हेमा मालिनी की बुक लॉच में पहना हुआ था। जो कि इस तरह रेड कलर की थी।

anushka and deepika

Image Source : PTI
anushka and deepika

दुल्हन अनुष्का पहने पहन चुकी है दीपिकी की तरह झुमका
वैडिंग ज्यूलरी भी दीपिका इयररिंग से मैच करती थी। दीपिका ने यह इयररिंग एक अवार्ड शो के दौरान साड़ी के साथ पहने हुई थी।
 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement