Home remedies for Moles: बेदाग दमकती हुई स्किन हर किसी का एक ड्रीम होता है। जिसके लिए वह जाने कितने प्रयास भी करते है। लेकिन चेहरे की खूबसूरत तब फीकी पड़ जाती है जब चेहरे में एक भी मस्सा हो जाए। कई बार ये आपके लुक के लिए परफेक्ट होता है तो कभी आपके लुक को खराब कर देता है। जिससे निजात पाने के लिए आप न जाने कितने तरीके के उपाय अपनाते है लेकिन आपको बता दें कि आप नेचुरल तरीके से मस्सा से हमेशा के लिए निजात पा सकते है। जानें कैसे।
अगर इन रेमिडी को इस्तेमाल करते समय आपको जलन या फिर कोई और समस्या हो तो इसे तुरत हटा लें या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा ने कराया ब्राइडल फोटोशूट, तस्वीरों मे नजर हट पाना मुश्किल
केले का छिलका
हम ये बात तो अच्छी तरह से जानते है कि केला हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है। वहीं दूसरी ओर इसका छिलका आपको आसानी से मस्सा से निजात दिला सकता है। इसके लिए रात को सोने से पहले मस्सा में केले का छिलका लगाकर किसी कपड़े से बांध दें। कुछ दिनों तक लगातार रात को सोते समय करने के आपको इसका असर साफ नजर आ जाएगा।
पार्लर जाने की जरूरत नहीं घर पर ही देसी घी का इस तरह करें इस्तेमाल और पाएं खूबसूरत त्वचा
लहसुन
लहसुन में एंटी-बैक्टिरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते है। जो कि मस्सा हटाने में काफी मदद करते है। मस्से से निजात पाने के लिए लहसुन की 2-3 कलियां लेकर इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद करीब 1 घंटे के लिए इसे मस्से में लगा लें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। दिन में 2 बार इस रेमिडी को करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा।