नई दिल्ली: आप कहीं भी बाहर जाते हैं तो परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इसका किस तरीके से आप इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा समय तक आप इसके मजे ले सकते हैं। अक्सर लोग जल्दबाजी में कहीं भी परफ्यूम स्प्रे करते हैं और निकल जाते हैं लेकिन कुछ समय के बाद इसकी खुशबू खत्म हो जाती है। लेकिन आपको बता दें कि आपके गलत तरीके से लगाने की वजह से आपके परफ्यूम की खुशबू चली जाती है।
आज हम आपको ऐसी खबर बता रहे है जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।अक्सर किसी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले हम खुद को फ्रैश फील कराने के लिए डियो या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। हम में से कई लोग ऐसा करते वक्त बॉडी और कपड़ों पर ज्यादा परफ्यूम लगा लेते हैं ताकि परफ्यूम की सुंगध अधिक देर तक बनी रहे।
बावजूद इसके परफ्यूम की सुगंध कुछ ही घंटों में गायब हो जाती है। आइए जानते है परफ्यूम लगाने का क्या है सही तरीका परफ्यूम को कभी भी कपड़ों के ऊपर नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से कपड़े खराब हो जाते हैं और उसकी महक भी ज्यादा देर तक नहीं रहती।
परफ्यूम खरीदते समय उसके ढक्कन को सूंघ कर ना खरीदें । परफ्यूम खरीदते समय अपने उल्टे हाथ पर इसे स्प्रे करके इसकी स्मेल को चेक करे। ऐसा करने से आपको परफ्यूम की असली सुगंध के बारे में पता चलेगा।
लंबे समय तक परफ्यूम की सुंगध टिकी रहे इसके लिए आप इसे अपनी कलाई या गर्दन पर इसका प्रयोग करें।
परफ्यूम इस्तेमाल करने के बाद उसे हमेशा ठंडी जगह पर रखें। कहा जाता है कि रोशनी या गीली जगह पर रखने से इसकी खुशबू कम हो जाती है।