नई दिल्ली: अगर वार्डरोब में डेनिम न हो तो फिर समझा जाता है कि आपके पास कपड़ों का बेहतर कलेक्शन नहीं है। यहीं कारण है कि डेनिम के साथ डिजाइनर्स इस तरह से खेलते है और उन्हें नए-नए तरीके से हमारे सामने पेश करते है। फैशन की इस दौर में रोजाना जींस में कुछ न कुछ बदलाव आते ही रहते है। ऐसा ही कुछ एक्सपेरिमेंट एक नामी कंपनी ने किया। जी हां ASOS नाम की इस कंपनी ने ऐसा ही कुछ किया है। जींस को लेकर हमेशा एक्सपेरिमेंट करने वाली इस कंपनी से ट्रांसपेरेंट ट्राउजर बनाया है। जिसे न भी पहने तो चलेगा।
इस ट्रांसपैरेंट ट्राउजर की बात करें तो इसके साइड में पॉकेट्स भी हैं। मॉडल ने इस ट्राउजर को बिकिनी के साथ कैरी किया है। इस ट्राउजर को देखकर आपको सफेद पॉलीथिन या फिर पर्दा नजर आएगा। जिसे आरपार सब देखा जा सकता है।
अब बात करें इस ट्राउजर की कीमत की तो £40 यानि 3,640 रुपए है।
यह ट्राउजर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे काफी ट्रोल कर रहे है।
एक महिला ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे ASOS पसंद है लेकिन इसे इस धरती में कैसे पहन सकते है'
एक दूसरे यूजर ने कहा कि यह बिल्कुल Cling Film लग रही है।
ऐसा नहीं है कि ASOS ने पहली बार ऐसा कुछ एक्सपेरिमेंट किया है। इससे पहले एक जींस की बेल्ट भी काफी ट्रेंड की थी। जो कि केवल जींस की कमर का हिस्सा था। इसकी कीमत की बात करें तो यह 2100 रुपए रखी गई है।
जींस की कतरन से बनी इस अजीबोगरीब बेल्ट का आया ट्रेंड, कीमत उड़ा देगी होश
सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक को करना चाहती है कॉपी, तो खर्च करने होगे 65000 रुपए