Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. अब दुल्हनों के लिए आया अनोखा मोनोकनी, हो रही है ये तस्वीरें तेजी से वायरल

अब दुल्हनों के लिए आया अनोखा मोनोकनी, हो रही है ये तस्वीरें तेजी से वायरल

पेरिस में आयोजित मॉडल विटोरिया केरेटी वन पीस बाथिंग सूट में रैप वॉक करते हुए नजर आए। जिसमें मोनोकनी हैवी एम्बेलिशमेंट थी और वेस्ट डिफाइनिंग कटआउट था।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 24, 2019 18:27 IST
Paris Fashion
Image Source : AP Paris Fashion

Paris Fashion : हर कोई अपनी शादी में सबसे खास और अलग दिखना चाहता है। दुल्हन की बात है तो वह न जाने कितने दिनों पहले से इसकी तैयारी करना शुरु कर देते है। आज के समय में मॉर्डन लुक का जमाना है। ऐसे में फैशन का ट्रेंड बदलता रहता है। अगर आपक ईसाई शर्म से शादी कर रही है। जिसमें मोनोकनी की बात है तो इसका एक दम हटकर ट्रेंड आया है। जिसे देखकर आपका मुंह खुला कर खुला रह जाएगा। जी हां  मॉडर्न ब्राइड्स के लिए Chanel ने पैरिस में स्प्रिंग 2019 कोट्योर कलेक्शन में ब्राइडल मोनोकनी पेश की है।

Paris Fashion

Image Source : AP
Paris Fashion

पेरिस में आयोजित मॉडल विटोरिया केरेटी वन पीस बाथिंग सूट में रैप वॉक करते हुए नजर आए। जिसमें मोनोकनी हैवी एम्बेलिशमेंट थी और वेस्ट डिफाइनिंग कटआउट था। इसके अलावा इस आउटफिट में ब्राइडल स्विम कैप और चमकदार लंबा वेल था।

Paris Fashion

Paris Fashion

इसके अलावा कई और फैशन ब्रांड ने अपने कलेक्शन पेश किया। कई अजीबो-गरीब कलेक्शन काफी वायरल भी हो रहे है।

जयपुर के कारीगरों ने कंगना रनौत को बनाया मणिकर्णिका, पहनी शादी में 10 किलो की साड़ी

गलती बनी फैशन: मार्केट में एक बार फिर आया जींस का ये ट्रेंड, देखते ही छूट जाएगी हंसी

'Thackeray' के प्रमोशन के दौरान अमृता राव के जबरदस्त लुक ने किया सभी को इम्प्रेस, ड्रेसिंग सेंस है काबिले तारीफ

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement