Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. India’s Most Stylish Awards 2018: साल का सबसे हटके स्टाइलिश अवार्ड, बॉलीवुड की पद्मावती सहित नजर आएं ये सेलेब्स

India’s Most Stylish Awards 2018: साल का सबसे हटके स्टाइलिश अवार्ड, बॉलीवुड की पद्मावती सहित नजर आएं ये सेलेब्स

एचटी स्टाइलिश अवार्ड 2018 कल रात यानी गुरुवार को हुआ। जिसमें हर स्टार्स काफी खूबसूरत दिख रहे थे। एचटी स्टाइलिश अवार्ड 2018 में ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, शाहिद-मीरा, सोनाक्षी सहित कई बड़े स्टार्स रेड कारपेट में नजर आएं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 25, 2018 13:07 IST
deepika sonam and shahid
deepika sonam and shahid

नई दिल्ली: एचटी स्टाइलिश अवार्ड 2018 कल रात यानी गुरुवार को हुआ। जिसमें हर स्टार्स काफी खूबसूरत दिख रहे थे।  एचटी स्टाइलिश अवार्ड 2018 में ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, शाहिद-मीरा, सोनाक्षी, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त सहित कई बड़े स्टार्स रेड कारपेट में नजर आए। 

एचटी स्टाइलिश अवार्ड हर सेलीब्रिटी के लिए कितना मायने रखता है बुधवार की रात को एक साथ इन सब का एक छत में इकट्ठा होना इस बात का सबूत है। 

संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' को लेकर विवादों में घिरी दीपिका पादुकोण भी इस अवार्ड में शिरकत की। उन्होंने साड़ी लुक में नजर आई। जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही थी। वहीं शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ स्टाइलिश रुक में नजर आए। 

दीपिका को जहां इस सेरेमनी में मोस्ट स्टाइलिश इंडियन फीमेल' और शाहिद कपूर को 'मोस्ट स्टाइलिश इंडियन मेल' के अवॉर्ड से नवाजा गया। 

shilpa

shilpa

सेक्सी शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी एचटी स्टाइलिश अवार्ड में खासकर बहुत ही अच्छी लग रही थीं। कहना गलत नहीं होगा कि उनके इस अंदाज को टक्कर देते कोई एक्ट्रेस नजर नहीं आ रही थी। 

deepika

deepika

दीपिका का देसीलुक
दीपिका अवार्ड शो में डार्क रेड कलर की साड़ी में नजर आई। जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थी। इसके साथ ही उन्होंने गोल्डर कलर का नेकलस डाला हुआ था। जिससे उनकी खूबसूरती में और चार चांद लग गया। 

sonam

sonam

सोनम कपूर
फैशन क्वीन सोनम कपूर भी यैलो कलर की ड्रेस में नजर आई। वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। 

shahid and meera

shahid and meera

शाहिद-मीरा एक परफेक्ट कपल
शाहिद-मीरा को देखकर लगता है कि वह सबसे परफेक्ट कपल है। दोनों की काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आएं। 

sonakshi

sonakshi

सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी भी काफी हॉट नजर आई। उनका ये लुक कुछ अलग ही था।

अगली स्लाइड में देखे और स्टार्स को 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement