लाइफस्टाइल: आज के समय में हम ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्या नहीं करते है। मार्केट में उपलब्ध मंहगे से मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ सप्ताह में दो बार पार्लर की ओर रुख करते है। जिससे कि हमे जवां स्किन मिलें। लेकिन इसका इतना ज्यादा खर्च होते है कि हमारी जेब ढीली हो जाती है। अगली बार जाने से पहले एक बार जरुर सोचते हैं। साथ ही आपको नेचुरल स्किन नहीं मिलती हैं।
ये भी पढ़े-
- मोटापा से पाना है निजात, तो रोज सिर्फ 10 मिनट करें ये काम
- Beauty Tips: मानसून में न करें अपने स्टाइल से कॉम्प्रोमाइज, अपनाएं ये टिप्स
- अगर आप है डायबिटीज के मरीज, तो रमजान में ध्यान रखें ये बातें
अगर आप चाहते है कि आपको बिना किसी ग्लोइंग क्रीम या पार्लर के बिना ऐसी स्किन मिले तो हम आपको अपनी खबर में ऐसे टिप्स के बारें में बता रहे है। जिसका इस्तेमाल कर आप ग्लोइंग स्किन के साथ-साथ अच्छी हेल्थ भी पाएगे।
आप खूबसूरत त्वचा पान के लिए बेसन, गुलाब जल, एलोवेरा, हल्दी, दूध और शहद के घरेलू उपाय अपनाते है। जिससे हमें ग्लोइंग स्किन मिलें, लेकिन हम आपको अपनी खबर में ऐसे फेसपैक के बारे में बता रहे हैं। जिसके इस्तेमाल के बारें में आपने कभी सोचा नहीं होगा। जी हां प्याज और लहसुन का फेसपैक। हैरान रह गए न किसी यह हमारी सेहत के लिए तो फायदेमंद होता है। लेकिन सौंदर्य के लिए कैसे। तो हम आपको बताते है कि इसका इस्तेमाल और इसके फायदों के बारें में।
स्किन के लिए वरदान है प्याज
प्याज में भरपूर मात्रा में विटामिन्स, एंटी-ऑक्सीडेंट के अलावा इसमें एंटी-सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं। जो कि जो पिपंल, सूर्य की यूवी किरणों आदि से बचाता है। साथ ही उम्र क साथ हमें जवां भी रखता हैं। जानिए इसके इस्तेमाल करने की विधि के बारें में।
इसके लिए आप एक कच्चा टाइट प्याज लेलें। इसे अच्छी तरह से पीस लें। और इसे फेसपैक की तरह चेहरे में लगाएं। आप चाहे तो इके जूस को निकालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़े लहसुन के इस्तेमाल के बारें में