नई दिल्ली: नेचुरल ऑयल हर तरह की स्किन प्रॉब्लम को ठीक करती है। नेचुरल ऑयल नारियल तेल, ऑलमंड ऑयल, ओलिव ऑयल अपने बालों में लगाकर ठीक कर सकते हैं। नेचुरल ऑयल में अंडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अंडा योक ऑयल
अंडे के सेवन से एक ओर जहां आप सेहतमंद बनते हैं वही दूसरी ओर अंडे से आप अपने बालों में निखार ला सकते हैं। क्या आप जानते हैं बालों की कंडीशनिंग के लिए अंडे बहुत कारगार है। यदि आप चाहते हैं आपके बालों में निखार आए और खूबसूरती बरकरार रहे तो आपको अंडे से बालों की कंडीशनिंग करनी चाहिए। आइए जानें बालों की कंडीशनिंग के लिए अंडे कैसे और कितने कारगर है। अंडे में प्रोटीन जैसे कई पौष्टिक तत्वों का समावेश होता है, इसलिए अंडे के प्रयोग से बालों में जान आ जाती है।
अंडे को प्रोटीन, कैल्शियम व ओमेगा-3 फैटी एसिड का अच्छा स्रोत माना जाता है। यह सभी पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं। प्रोटीन से हमारी मांसपेशियां मजबूत होती हैं, ओमेगा 3 फैटी एसिड से शरीर में अच्छेश कोलेस्ट्राल यानि एचडीएल का निर्माण होता है इसके अलावा कैल्शियम से दांत व हड्डियां मजबूत होती हैं।
अंडे खाने से आपके शरीर को जरूरी अमीनो एसिड मिलता है जिससे शरीर का स्टैमिना बढ़ता है।
चाहे रूखे बालों में जान डालनी हो या फिर बालों को चमकदार बनाना हो, इन सभी के लिए अंडा बहुत उपयोगी है।
अंडे से बालों की कंडीशनिंग करना बेहतरीन उपाय है। इसके कई फायदे हैं, इससे ना तो बालों को किसी तरह की हानि पहुंचती हैं और ना ही किसी तरह का कोई साइड इफेक्टस होता है। बालों में जान डालने के लिए यह एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा भी है।
अंडे को बालों में लगाने के उपाय
बालों को सुंदर बनाने के लिए अंडे का कई तरह से प्रयोग किया जा सकता है आप कच्चे अंडे को घोलकर बालों में लगा सकते हैं।
यदि आप मेहंदी लगाते हैं तो आप मेंहदी में पत्ती के पानी के बजाय अंडे का घोल तैयार कर सकते हैं। इससे आपके बालों को पौष्टिकता भी मिलेगी।
लंबे, घने और मजबूत बालों के लिए आप अरंडी के तेल में अंडे को मिलाकर बालों की मालिश कर सकते हैं इससे बालों की अच्छी तरह से कंडीशनिंग होगी।
बालों को धोने से पहले आप कम से कम एक घंटा पहले अंडे के घोल को बालों में लगाएं और बाल सूखने पर बाल साफ पानी से अच्छी तरह धो लें, इसके बाद बालों को शैंपू करें। आपके बाल घने और चमकदार और मुलायम बनेंगे।
आप बेबी ऑयल के साथ अंडे की जर्दी यानी अंदर के पीले हिस्से को हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर बाल धोएं और इसके बाद आप शैंपू भी कर सकते हैं।
बालों की कंडीशनिंग के लिए आप दही और नींबू के मिश्रण में अंडे के घोल को डालकर बाल धोने से 15 मिनट पहले लगाएं और फिर अच्छी तरह से शैंपू कर लें। इससे आपके बालों की रंगत ही बदल जाएगी।
अंडे से बालों की कंडीशनिंग करने के लिए आप इसके साथ नींबू डाल लें और बालों की मालिश करें।(ये छोटी-छोटी चीजें आपके चेहरे की स्किन कर सकती हैं खराब, न करें इग्नोर)
बालों में प्राकृतिक चिकनाहट बरकरार रखने के लिए आप अंडे की जर्दी में शहद नींबू, दही, बादाम का तेल, इत्यादि मिलाकर पेस्ट तैयार करके बालों में लगाएं। इससे आपके बालों को पौष्टिक तत्व भी मिलगा और बालों में चमक भी बरकरार रहेगी।(Lotus Make-Up India Fashion Week: यामी गौतम दुल्हन बन बिखेंरे जलवे, तो आथिया और प्राची से यूं किया रैंप वॉक)