Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. अब हर मौके पर बनारसी साड़ी यूं करें स्टाइल

अब हर मौके पर बनारसी साड़ी यूं करें स्टाइल

शादी के दिन आप घनी कढ़ाई और ज्यादा काम वाली बनारसी साड़ी या लहंगा पहन सकती हैं, अगर हम मौजूदा ट्रेंड की बात करें तो आप बिना किसी संकोच के घनी कढ़ाई वाली बिना बॉर्डर की बनारसी साड़ी पहन सकती हैं

IANS
Updated : June 15, 2017 13:18 IST
banarsi sari
banarsi sari

नई दिल्ली: अगर आप शादी में बनारसी साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो इसके रंग संयोजन और इसे पहनने के स्टाइल पर खास ध्यान दें, ताकि आप खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ सकें। डिजाइनर नैना जैन और करण अरोड़ा ने सही तरीके से बनारसी साड़ी पहनने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं:

-शादी के दिन आप घनी कढ़ाई और ज्यादा काम वाली बनारसी साड़ी या लहंगा पहन सकती हैं, अगर हम मौजूदा ट्रेंड की बात करें तो आप बिना किसी संकोच के घनी कढ़ाई वाली बिना बॉर्डर की बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। रंगों की बात करें तो आप गहरे गुलाबी, क्रीम या ऑफ व्हाइट, सुनहरे और पेस्टल रंग के बनारसी परिधान पहन सकती हैं। आप चाहे तो बंगाली स्टाइल में साड़ी पहन सकती हैं, जिससे घनी कढ़ाई वाला काम उभर कर नजर आएगा।

-अपने लुक को पूरा करने के लिए दक्षिण भारत की टेंपल ज्यूलरी (देवी-देवताओं की आकृतियां वाली) पहनना न भूलें, जो निश्चत तौर पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगी।

-दिन के कार्यक्रम में आप बनारसी साड़ी या लहंगा पहन रही है तो जाल के काम वाली बनारसी साड़ी या ब्लाउज पहनें। दिन में होने वाले कार्यक्रम के लिए लाइम, क्रीम, नारंगी, मिंट ग्रीन जैसे हल्के रंग उपयुक्त रहेंगे। इसके साथ मोती के आभूषण पहनें या परिधान से मिलते-जुलते रंग के आभूषण पहनें। आकर्षक क्लासी लुक के लिए जूड़ा बनाकर गजरा लगा लें।

-मेंहदी या हल्दी जैसी रस्मों के दौरान आप बंधेज के हल्के पुट के साथ नीले, हरे, रोज गोल्ड रंग के मीनाकारी के काम वाली वाली साड़ी पहन सकती है, जो आपको नया लुक देगा। साथ ही भारी झुमके पहनें और बीच से मांग निकाल कर जूड़ा बना लें।

-बनारसी साड़ी सदाबहार है और अपनी अनुकूलनशीलता के कारण हर मौसम में इसे पहना जा सकता है, इसलिए गर्मी के मौसम में भी यह साड़ी शादी समारोह में पहने जाने के लिए उपयुक्त है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement