Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी सेरेमनी में एक बार फिर चुराया जेठानी सोफी ने सभी का दिल, देखें तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी सेरेमनी में एक बार फिर चुराया जेठानी सोफी ने सभी का दिल, देखें तस्वीरें

सोफी टर्नर ने हर किसी का दिल चुरा लिया है। सोफी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। विदेशी होते हुए भी उन्होंने इस ड्रेस को काफी सोबर तरीके से कैरी किया था। सोफी की यहीं बात इंडियन फैंस को पसंद आ गई। तभी तो वो कम टाइम में ही लोगों के बीच और भी ज्यादा पॉपुलर हो गईं हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 02, 2018 16:01 IST
 sophie turner
Image Source : INSTRAGRAM/ SOPHIE TURNER  sophie turner

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसबंर को कैथोलिक रीति रिवाज के साथ शादी कर ली है। लेकिन इस कपल से अपने शादी की तस्वीरें न शेयर करके  अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की। जिसमें प्रियंका चोपड़ा काफी खूबसूरत दिख रही है। वह अपनी जेठानी सोफी टर्नर और सास डेनिस जोनस के साथ नजर आ रही हैं। लेकिन इन तस्वीरों में सोफी ने हर किसी का दिल चुरा लिया है। सोफी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। विदेशी होते हुए भी उन्होंने इस ड्रेस को काफी सोबर तरीके से कैरी किया था। सोफी की यहीं बात इंडियन फैंस को पसंद आ गई। तभी तो वो कम टाइम में ही लोगों के बीच और भी ज्यादा पॉपुलर हो गईं हैं।

सोफी टर्नर प्रियंका के बगल में बैठी हुई है। उन्होंने ग्रीन कलर का लहंगा चोली पहना हुआ है। जिसमें गोल्डन कलर की एब्रांइड्री की गई है। इसके साथ नो मेकअप में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही है। इसके साथ ही कानों में बड़े-बड़े गोल्डन ईयररिंग्स पहने हुए है।

इस खूबसूरत लहंगे की बात करें तो यह डिजाइन अनामिका डोगरें के कलेक्शन में से एक है।  

वहीं एक तस्वीर ओर वायरल हो रही है जिसमें सोफी गोल्डन गोल्डन कलर के लहंगा चुनरी में नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने गल में कुंदन का चोकर पहना हुआ है। साथ ही माथे में सिंदूर का तिलक लगाया हुआ है। जिसमें सोफी बहुत ही खूबसूरत दिख रही है।

पहले भी ट्रेडिशनल अवतार में आ चुकी है नजर

इससे पहले प्रियंका के घर पर एक पूजा हुई थी। जहां सोफी रेड कलर के सूट में पहनी। इसके साथ उन्होंने येलो कलर का सरारा और दुपट्टा लिया हुआ था। उस सिंपल लुक में सोफी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थी।

दीपवीर की रिसेप्शन में अनुष्का, कैटरीना, शिल्पा सहित इन एक्ट्रेसस ने पहनी इन डिजाइनर की ड्रेस

तीसरे रिसेप्शन में ब्लैक कोट में नजर आएं रणवीर सिंह तो दीपिका पादुकोण ने पहना महरुन कलर का गाउन

दीपवीर के रिसेप्शन पर बोल्डनेस अवतार में नजर आईं सैफ अली खान के साथ करीना कपूर

दीपिका-रणवीर के मुंबई रिसेप्शन पर सारा, दिशा, जाह्नवी सहित इन एक्ट्रेसेस से बरपाया कहर , देखें तस्वीरें

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail