Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. निया शर्मा ब्लू लिपस्टिक में फिर हुई ट्रोल, यूजर्स ने कहा चुडैल लेकिन इसकी कीमत सिर्फ इतनी...

निया शर्मा ब्लू लिपस्टिक में फिर हुई ट्रोल, यूजर्स ने कहा चुडैल लेकिन इसकी कीमत सिर्फ इतनी...

निया शर्मा ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की। जिसमें उन्होंने व्हाइट ड्रेस के साथ-साथ Siren glitter flip लिपस्टिक लगाई हुई है। जिसके कारण वह काफी ट्रोल हो रही है। जानिए क्या है इसकी कीमत...

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : May 03, 2018 13:48 IST
Nia shrma
Nia shrma

नई दिल्ली: विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विट्स की हिरोइन निया शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती है। कई बार वह अपने मेकअप या फिर ड्रेस के कारण ट्रोलर्स का शिकार होती है। ऐसा ही एक बार फिर हुआ।

निया शर्मा ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की। जिसमें उन्होंने व्हाइट ड्रेस के साथ-साथ Siren glitter flip लिपस्टिक लगाई हुई है। जिसके कारण वह काफी ट्रोल हो रहीं हैं।

निया ने इस पोस्ट में लिखा, ''"थोड़ा रुकिए। यहां और भी हैं….#glitterfliplipsticks वीडियो शूट।"

इसपर एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें देखकर मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं, तुमसे ठीक तो चुडैल लगती है'

वहीं एक और कुछ यूजर्स ने बचाएं करते हुए लिखा....प्लीज ऐसा कलर लगाएं जो सूट करें... ये आप पर बिल्कुल नहीं कर रहा है। अपने होठों को क्यों खराब करना। तुम मानवी के तौर पर बहुत प्यारी लगती हो।"

आपको बता दें कि ये लिपस्टिक इस Ciaté London Glitterflip का फोटोशूट कराने के लिए लगाई थी।

Glitterflip

Glitterflip

ऐसी Glitterflip लिपस्टिक आपको भी आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी। इसके कई और शेड्स आते है। जिसे अपने अनुसार चुनकर लगा सकती है। अब बात करते है इसकी कीमत की...

Ciaté London ऑनलाइन साइट में जाकर ये Glitterflip लिपस्टिक आपको $19 यानी कि करीब 1,266 रुपए में पड़ेगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement