Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. New York Fashion Week: विदेश में दिखा भारतीय गहनों का जलवा

New York Fashion Week: विदेश में दिखा भारतीय गहनों का जलवा

न्यूयॉर्क फैशन वीक (एनवाईएफडब्लू) के रैंप पर लोकप्रिय डिजाइनर बिभु मोहपात्रा के शो में भारतीय गहनों ने अपनी शान बिखेरी। केतन और जतिन चोकशी द्वारा नारायण ज्वैलर्स ने फॉरएवरमार्क साथ मिलकर आयोजित एक शो में अपनी नई ज्वैलरी लाइन का अनावरण किया।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 13, 2019 16:36 IST
भारतीय गहना- India TV Hindi
भारतीय गहना

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क फैशन वीक (एनवाईएफडब्लू) के रैंप पर लोकप्रिय डिजाइनर बिभु मोहपात्रा के शो में भारतीय गहनों ने अपनी शान बिखेरी। केतन और जतिन चोकशी द्वारा नारायण ज्वैलर्स ने फॉरएवरमार्क साथ मिलकर आयोजित एक शो में अपनी नई ज्वैलरी लाइन का अनावरण किया।

40 से अधिक आभूषणों में 18 कैरेट व्हाईट और रोज गोल्ड विशेष रूप से मोहपात्रा द्वारा बनाई गई कृतियों के लिए क्यूरेट किए गए हैं, जिन्होंने अपने गाउन को जीवन में लाने के लिए अपने ग्राहकों को प्राप्त करके दसवें सालगिरह संग्रह का जश्न मनाया।

मोहपात्रा का फॉल विंटर 2019 कलेक्शन माउंट स्टीवर्ट, यूके की यात्रा से प्रेरित था।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement