Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. नीरज चोपड़ा ने विज्ञापन के बाद मॉडलिंग में भी दिखाया कमाल, फैंस बोले- किसी मॉडल से कम नहीं

नीरज चोपड़ा ने विज्ञापन के बाद मॉडलिंग में भी दिखाया कमाल, फैंस बोले- किसी मॉडल से कम नहीं

नीरज चोपड़ा खेल और एक्टिंग के अलावा अब फैशन वर्ल्ड में भी छाने को तैयार हैं। देखें उनका लेटेस्ट फोटोशूट।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 06, 2021 17:17 IST
Neeraj Chopra
Image Source : INSTAGRAM/NEERAJ____CHOPRA Neeraj Chopra 

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा करोड़ों दिलों में राज़ करते हैं। ओलंपिक जीतने के बाद सभी के चहेते बने अब अपने लेटेस्ट फोटोशूट के कारण सुर्खियों में छा गए हैं। खेल, एक्टिंग के बाद अब फैशन की दुनिया में भी राज़ करने को तैयार हैं। नीरज का लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया जिसमें उन्होंने फैशन डिजाइनर रोहिल बल के कलेक्शन से चुने गए शानदार आउटफिट्स में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। 

नीरज चोपड़ा ने यह तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'पिछले महीने डिजाइनर रोहित बल से मुलाकात करने और उनके आउटफिट में फोटोशूट कराने का अवसर मिला। उनके एलीगेंट, क्लासिक एथनिक वियर और डिजाइन मुझे बहुत पसंद आए और मैं जल्द ही इन्हें अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहूंगा।'

पेरिस फैशन वीक में चला ऐश्वर्या राय का जादू, व्हाइट ड्रेस में नजर आईं बेहद खूबसूरत

नीरज चोपड़ा के इस एथनीक लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर का बंद गला कुर्ते के साथ जोधपुरी पैंट कैरी किया। 

वहीं दूसरे लुक की बात करें तो ब्लैक कलर के बंध गले कुर्ते के साथ जोधपुरी पैंट पहना। वहीं एक अन्य लुक में ब्लैक कलर का कुर्ता पायजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं। 

रोहित बल ने नीरज की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'भारत से लेकर दुनिया तक। पसंदीदा बच्चा । स्वर्ण पदक विजेता टोक्यो 2020। भाला फेंकने का खेल । भारत की शान। अतुल्य उपलब्धि फोटोग्राफी तरुण खिवाल …… आपको और भी कई स्वर्ण पदक की शुभकामनाएं…. जय हिंद'

 

नीरज चोपड़ा का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक फैन ने लिखा कि हमारे नीरज भाई आप किसी मॉडल से कम नहीं है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि तुम्हें कोई हक नहीं बनता है कि इतने खूबसूरत लगो। 

वहीं एक यूजर ने लिखा कि कमाल लग रहे हैं जनाब। फैंस हार्ट इमोजी के साथ नीरज चोपड़ा के ऊपर प्यार लुटा रहे हैं। 

आपको बता दें कि एथनिक वियर में नीरज की ये शानदार तस्वीरें फोटोग्राफर तरुण खिवाल ने खींची हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'इस युवा और विनम्र लड़के को शूट करने का अवसर मिला। ये मेरे लिए एक और गर्व का पल है। नीरज चोपड़ा, आपसे मिलना और आपकी तस्वीरें लेना मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी।आपको शुभकामनाएं, आप कई सम्मान जीतें और अपने परिवार और भारत को गौरवान्वित करें।' 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement