ब्यूटी डेस्क: फैशन के दौर में सभी गुड लुकिंग दिखना चाहते है। जिसके लिए हम न जाने क्या-क्या यूज करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि हमारी स्किन के लिए क्लींजिंग टोनिंग कितना जरुरी है। इससे हमारे चेहरे में गोरापन आता है। जिससे आप और अधिक सुंदर दिखते है।
ये भी पढ़े- दमकती त्वचा पाने के लिए अपनाए यह हर्बल नुस्खे
इसी तरह टोनर हमारी स्किन के लिए बहुत जरुरी है। इससे हमारे स्किन में छिपी गंदगी हट जाती है। जिससे कि त्वचा में किसी भी तरह का स्किन संबंधी समस्या नहीं होती है। इससे गंदगी न जमने के कारण हमारे स्किन में ग्लो बना रहता है।
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इससे संबंधित कई समस्या हो जाती है। जिसके कारण आपको स्किन डल और न जाने कैसे देखने में लगती है। आप चाहे जितने अच्छी ड्रेस पहने अगर चेहरा ही ठीक न होगा तो अच्छी ड्रेस की कोई मायने नहीं है। इसीलिए चेहरा में ग्लो होना बहुत ही जरुरी है। इसके लिए आपको अपने चेहरे में टोनिंग कराएं। इससे आपकी स्किन में कसावट आएगी साथ ही आपके ऑयली चेहरे में ग्लो आ जाएगा।
हम टोनिंग के लिए क्या नही करते है। मार्केट में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट लाकर चेहरे की टोनिंग करते है। जिससे कि हमारे स्किन थोडे दिन के लिए तो अच्छी हो जाती है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर वही हाल हो जाता है या फिर इससे कोई न कोई इंफेक्शन हो जाता है।अगर आप नेचुरल टोनर चाहते है।
अगली स्लाइड में पढ़े टोनर के बारें में