नई दिल्ली: यह एक प्रकार का पैरासाइट होता है। जो कि सिर में बालों के अंदर रहते है। जो कि आपके सिर से खून चूसते रहते है। जूं की सबसे ज्यादा समस्या बच्चों को होती है। अगर किसी इंसान के बालों में जूं है, तो उसके साथ खेलने, साथ रहने से दूसरे के बालों में भी जूं हो जाते है।
जू से निजात दिलाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट आते है। जिनसे जूं तो निकल जाते है, लेकिन इसके साइड इफेक्ट ज्यादा होते है। इसीलिए हम आपको ऐसा घरेलू उपाय बता रहे है। जिससे कि आसानी से एक रात में जूं से निजात पा सकते है।
पहले जमाने में दादी-नानी के नुस्खे को खूब अजमाते थे। जो कि फायदेमंद साबित होते थे। इसीलिए उन्हीं की पोटली से ये घरेलू उपाय बता रहे है। जानिए इसे बनाने और यूज करने की विधि के बारें में।
सामग्री
- एक मीडियम साइज संतरे का जूस
- आधा कप ऑलिव ऑयल
- 6 कद्दूकस लहसुन की कली
- एक हेयर कलर ब्रश
- एक कंघा
ऐसे करें यूज
इस सभी चीजों लेकर बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद बालों के स्कल्प में अच्छी तरह से लगा लें। इसके बाद बालों में कैप लगाकर सो जाएं दूसरे दिन सुबह उठकर बालों में एक बार कंघी करें इसके बाद अच्छी तरह से शैंपू और कंडीशनर लगाकर धो लें। इसके बाद हेयर ड्रायर से बालों को सूखा लें। आपके देखेंगे कि बालों से जूं निकल गए है।
अगर बालों में ज्यादा जूं हो तो सप्ताह में 2 बार इसे ट्राई करें।
ये भी पढ़ें: