गुड़हल
ये बालों को सफेद होने से बचाने के साथ-साथ उनमें शाइनिंग भी देता है। इसके लिए इसके फूलों को एक पैन में 20 मिनट उबाल लें। इसके बाद इस पेस्ट को बालों में ठीक ढंग से लगाने के बाद साफ पानी से धो लें और फिर शैंपू कर लें।
चौलाई
ये सब्जी बालों को सफ़ेद होने से बचाती है। यह भंगुर बाल के उपचार में भी उपयोगी है। चौलाई का रस पानी में मिला लें। इसे बालों पर लगाएं और दो घंटों का तक छोड़ दें। आप इन पत्तों का पेस्ट भी लगा सकते हैं। बालों का नेचुरल कलर बनाए रखने के लिए नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़े-
- रोजाना सुबह खाली पेट करें इस जूस का सेवन और पाएं पसीने की बदबू से निजात
- ये 4 घरेलू उपाय और पाएं चेहरे के ब्राउन स्पॉट से निजात
- 1 घरेलू उपाय और सिर्फ 15 मिनट में पाएं ब्लैक हैड्स से निजात
- इन 4 घरेलू उपायों से पाएं, स्किन के कालेपन से निजात
- रोजाना खाली पेट करें इस ड्रिंक का सेवन, हो जाएगा मोटापा छूमंतर