नई दिल्ली: आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी के बीच हम इतनें बिजी हो गए है कि खुद के लिए टाइम ही नही निकाल पाते है। अपनी दिनभर की दिनचर्या में आप घर-परिवार से लेकर ऑफिस तक कई तरह के शारीरिक और मानसिक काम करते हैं। इसीतरह आप खूबसूरती के लिए आप क्या नही करती है। जिससे कि आप सबसे अलग दिख सके, लेकिन यदि आपकी आईब्रो घनी और पतली है तो खूबसूरती कम रह जाती है, क्योंकि आपकी आईब्रो आपके चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है।
ये भी पढ़े- घनी और लंबी पलको के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
आप अपनी आईब्रो खूबसूरत करने के लिए आईब्रो पेंसिल जैसी जाने क्या-क्या ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करती है। जिससे कि आपकी आईब्रो भी खूबसूरत हो, लेकिन नेचुरल तरीके से आपकी आईब्रो घनी और मोटी हो तो बात ही अलग है। फेस को खूबसूरत बनाने के लिए आईब्रो का परफेक्ट होना बहुत जरूरी होता है।
अक्सर महिलाएं मेकअप करने के समय अपनी पतले भौंह को परफेक्ट लुक देने के लिए आईब्रो का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसके बिना भी आप नैचुरल तरीके से अपने भौंह को घना या मोटा बना सकती हैं। इसके लिए अपनाए कुछ नैचुरल उपाय। जानिए आईब्रो को घनी और मोटी बनानें के उपाय।
ये भी पढ़े- सेहत और खूबसूरती चाहिए, तो अपनाएं ये सीक्रेट्स
बादाम का तेल
बादाम का तेल आईब्रो का वॉल्यूम बढ़ाने के साथ-साथ उसको नरिश भी करता है। इसमें अधिक मात्रा में विटामिन ई होता है। जिससे यह बालों का ग्रोथ करता है। इसके लिए रोज सोने से पहले आईब्रो में बादाम के तेल से मसाज करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में