खराब लाइफस्टाइल और खानपान के साथ ठीक ढंग से रखरखाव ना कर पाने के कारण चेहरे की स्किन बेजान सी हो जाती है। जिससे निजात पाने के लिए हम मार्केट से कई तरह के प्रोडक्ट लाकर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनसे नैचुरल निखार मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक नैचुरल रेमिडी। जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से कुछ ही दिनों में बेदाग निखरा हुआ चेहरा पा सकते हैं।
फेसफैक बनाने के लिए सामग्री
- 1 टेबल स्पून बेसन
- 4 बड़े चम्मच खट्टा दही
- 1 चम्मच हल्दी पाउडर
ऐसे इस्तेमाल करें फेसपैक
एक बाउल में इन चीजों डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब चेहरे को अच्छे से साफ़ करें और फिर फेस पैक लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और इसे पानी से धो लें। इसके बाद अपनी स्किन के अनुसार मॉइस्चराइजर लगा लें। सप्ताह में कम से कम 2 बार इस फेसपैक को लगाएं।
कुछ ही दिनों में बाल बन जाएंगे काले और लंबे, बस प्याज से बने इस मैजिकल तेल का यूं करें इस्तेमाल
कैसे मददगार साबित होगा ये फेसपैक
आपको बता दें कि बेसन में बहुत सारा प्रोटीन, फैटी एसिड और जिंक होता है जो आपकी स्किन को मॉइस्चराइजर को बंद करने में मदद करता है और छिद्रों को साफ करता है। साथ ही यह स्किन को मुंहासों से बचाता है। इसके अलावा स्किन को मुलायम और चिकना बनाता है। वहीं दही की बात करें तो वह प्रोटीन, विटामिन डी, कैल्शियम और लैक्टिक एसिड से भरपूर होता है। खट्टा दही स्किन से डेड स्किन हटाने के नैचुरल ग्लो देता है। इसके अलावा हल्दी में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो आपको नैचुरल निखार देता है। इसके अलावा दाग-धब्बे हटाने के साथ स्किन टोन को हल्का करने में मदद करती है।
मस्सों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
मस्सों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर