Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. लाल लहंगा पहनकर दुल्हन की तरह सजी मौनी रॉय, देखें खूबसूरत तस्वीरें

लाल लहंगा पहनकर दुल्हन की तरह सजी मौनी रॉय, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Mouni Roy shines in ethnic look: इंटरनेट सेंसेशन मौनी रॉय सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। वह अपने लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया मेम शेयर करती रहती है। हाल में ही उन्होंने अपने ट्रेडिशनल अवतार की कुछ तस्वीरे शेयर की। जिसमें उन्होंने खुद को 'राधा' बताया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 15, 2019 13:02 IST
Mouni roy
Mouni roy

Mouni Roy shines in ethnic look: इंटरनेट सेंसेशन मौनी रॉय सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। वह अपने लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया मेम शेयर करती रहती है। हाल में ही उन्होंने अपने ट्रेडिशनल अवतार की कुछ तस्वीरे शेयर की। जिसमें उन्होंने खुद को 'राधा' बताया है।

इन तस्वीरों में मौनी के लुक की बात करें तो वह बिल्कुल दुल्हन के अवतार में नजर आ रही है। उन्होंने  उन्होंने अपने इस हैवी एम्बेलिश्ड लहंगे के साथ शीयर फुल स्लीव्ज वाली रेड एम्बेलिश्ड चोली कैरी की है। वहीं उन्होंने इसके साथ रेड और गोल्ड दुपट्टा कैरी किया और उसे साड़ी की तरह उल्टा पल्ला लेते हुए सिर पर ढका। दुपट्टे पर गोल्डन बूटी के साथ बॉर्डर पर गोल्डन फ्लोरल डिजाइन थी। इसके साथ वह कुंदन का चोकर नेकलेस, गोल्डन झुमके और माथा पट्टी में नजर आईं। इसके साथ उनका मेकअप ऑन पॉइंट लग रहा था, वहीं उन्होंने बालों का मिडिल पार्टिंग के साथ बन बनाकर गजरा लगाया।

इस तस्वीरों को मौनी ने कैप्शन दिया है, 'कौन कहता है भगवान आते नहीं , तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं । Dance drama dance ❤️!Last day of 4 day , ७ बार  ।।कृष्ण रास” as “राधा”'

मौनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, पिछले साल ही अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अब वह रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र, जॉन अब्राहम की रोमियो अकबर वॉल्टर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बोले चूड़ियां और राजकुमार राव के साथ मेड इन चाइना में नजर आएंगी।

निया शर्मा ने जाह्नवी कपूर की ड्रेस को किया कॉपी और फिर करना पड़ा ट्रोल का सामना

कटरीना के इस स्टाइल को वर्किंग वुमन कर सकती हैं फॉलो, देखिए तस्वीरें

Happy Birthday Alia Bhatt: कभी 68 किलो की थीं आलिया, सिर्फ 3 माह में इस डाइट प्लान और वर्कआउट से घटाया अपना वजन

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement