मदर्स डे के दिन आपकी मां आपके लिए अभी तक जो किया उसकी सराहना करने का दिन आ गया है। इस खास दिन आप अपनी मां के लिए ब्रेकफास्ट, डिनर, लंच बनाएं या फिर घर पर उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। वहीं अगर आप अपनी मां को कुछ स्पेशल गिफ्ट देने की सोच रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण आप कुछ खरीद नहीं पा रहे हैं तो थोड़ी सी क्रिएटिविटी और मेहनत लगाकर घर पर ही प्यारा सा गिफ्ट बना सकते हैं। यकीन मानिए मां के लिए आपके द्वारा बनाया गया गिफ्ट सबसे खास होगा। इसके साथ ही ये दिन आपके लिए यादगार होगा। फिर देर किस बात की घर पर बनाए कुछ प्यारे से गिफ्ट्स।
रिंग होल्डर
आप चाहे तो उन्हें प्यारा सा रिंग होल्डर बनाकर दे सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। इसके लिए आपको चाहिए पॉलिमर क्ले, पेंट और ब्रश। सबसे पहले क्ले को लेकर कोन के आकार में बना लें। इसे ट्रे में रखकर ओवन में बेक कर लें। इसके बाद इन्हें ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसमें आप मनचाही पेटिंग बना सकते हैं।
Mother's Day 2020: मदर्स डे के स्पेशल दिन में मां के लिए ब्रेकफास्ट में बनाएं टेस्टी चॉकलेट पैनकेक
वॉल हैगिंग
अगर आपको कढ़ाई बुनाई का शौक है तो मां के लिए कुछ दीवार में टांगने के लिए बना सकती है। जिससे वह अपने प्यारे से घर को डेकोरेट कर पाएं।
मेकअप बैग
मां के लिए एक प्यारा सा मेकअप बैग बना सकती हैं। इसके लिए घर में मौजूद जींस या फिर किसी दूसरे साफ कपड़े से बना सकती हैं। उसके ऊपर ड्राइंग, पेटिंग, स्टिकर का यूज कर सकती है।
Mother's Day Special: मदर्स डे पर मां के लिए बनाएं ये स्पेशल केक, जानें बनाने की विधि
प्लांट हैंगर
अगर आपकी मां को पेड़-पौधे लगाना का शौक हैं तो आप उन्हें प्यारा सा गमले दें। इसके साथ ही उसका घर पर कपड़े या रस्सी से हैंगर भी बनाकर दें। जिससे वह उसे अपनी मनचाही जगह पर टांग सकें।
पेपर फ्लॉवर
अगर आप अपनी मां को प्यारे से फूल देकर हर एक चीज के लिए थैक्यू कहना चाहते हैं तो इन्हें आप कागज की मदद से घर पर बना सकते हैं। यह फूल कभी सुखेंगे भी नहीं। इसके लिए बस आपको कलर्ड पेपर चाहिए।