नई दिल्ली: इन दिनों बेस्टफीडिंग का मुद्दा बहुत चर्चा में है। कोई न कोई मॉडल ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फोटोशूट करा रही हैं। जो कि सोशल मीडिया में काफी वायरल हो जाता है और विवादों में घिर जाता है। वहीं अब एक और मॉडल ने रैंप वॉक में अपनी 5 माह की बच्ची को ब्रेस्टफीडिंग कराईं।
इस ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली मॉडल का नाम मारा मार्टिन है जिसने अपनी बच्ची को खुलेआम रैंप वॉक में ब्रेस्टफिडिंग कराया। इस मॉडल ने 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटड' फैशन शो में हिस्सा लिया था जहां पर मारा मार्टिन ने बच्ची के साथ रैंप पर वॉक किया था। दिलचस्प बात यह है कि मॉ़डल का चुनाव 16 फाइनलिस्ट में भी हो गया है।
बच्ची को रैंप वॉक के दौरान ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए मारा मार्टिन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके कारण कुछ लोगों ने उनके हौसले को सराहना की, तो किसी ने उनके ऊपर सवाल उठाएं।
यह फैशन शो मियामी में हुआ था जहां पर रैंप वॉक के दौरान मॉडल ने बिकनी पहनी हुई थी। उनका हौसला और बिंदास अंदाज को देखकर हर कोई उनका फैन हो जाएगा। मारा मार्टिन के रैंप वॉक का वीडियो मैग्जीन के आधारिक पेज के द्वारा शेयर किया गया है जिसे ज्यादातर लोग पसंद कर रहे हैं।
अब इसी वीडियो को लेकर विवाद हो गया है, जहां कुछ लोग इसे एक बोल्ड मूव मान रहे हैं तो कुछ इसे अश्लीलता का दर्जा दे रहे हैं।
shaylstringer और mccartney.lizzie नाम के यूजर ने इसे लिखा, ये बेहद खास है। ये नेचुरल है और खूबसूरत भी।