Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. खूबसूरत दिखने का शौक बना मौत का कारण, करा चुकी थी ये मॉडल 100 से ज्यादा सर्जरी

खूबसूरत दिखने का शौक बना मौत का कारण, करा चुकी थी ये मॉडल 100 से ज्यादा सर्जरी

ऐसे ही एक इंस्टाग्राम मॉडल है। क्रिस्टिना मार्टले जिन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए 100 से ज्यादा सर्जरी कराई, लेकिन उन्हें इस बात का पता नही था कि सर्जरी से उनकी मौत हो सकती है।

India TV Lifestyle Desk
Updated : May 07, 2017 12:51 IST
kristynamartelli
kristynamartelli

नई दिल्ली: खूबसूरत दिखने के लिए हम क्या नहीं करते है। जिससे कि हम खूबसूरत दिखे। आज के समय में प्लास्टिक सर्जरी कराने का ट्रेंड चला है। फिर चाहे वो बॉलीबुड अभिनेत्री हो या फिर हॉलीवुड अभिनेत्री हो। सभी शरीर के किसी न किसी अंग की सर्जरी करा रहे है। जिससे कुछ तो खूबसूरत हो जाती है। किसी इतना बदसूरत हो जाती है कि लोगों को बातें सुनने को मिलती है।

ये भी पढ़े

ऐसे ही एक इंस्टाग्राम मॉडल है। क्रिस्टिना मार्टले जिन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए 100 से ज्यादा सर्जरी कराई, लेकिन उन्हें इस बात का पता नही था कि सर्जरी से उनकी मौत हो सकती है।

क्रिस्टिना मार्टले की एक सर्जरी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। उस वक्त क्रिस्टिना मार्टले बट इंप्लांट सर्जरी करवा रही थीं। उनकी फ्रेंड और मॉडल एमी एंडर्सन ने इंस्टाग्राम पर लिखा "#RIP beautiful @kristynamartelli I still can't believe it."

कौन है ये क्रिस्टिना

23 साल की कनेडियन मॉडल अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से  काफी फेसम हुई थी। उनके 60 लाख से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। अपनी वेबसाइट पर क्रिस्टिना ने ये भी बताया था कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी के ज़रिए अपनी बॉडी एन्हेंस करना क्यों पसंद है! उन्होंने कहा कि जैसे कि आप सब जानते हैं कि “मुझे और भी प्लास्टिक और एक्सट्रीम दिखने के लिए अपनी बॉडी एन्हेंस करवाना बहुत पसंद है। ये सिर्फ एक पैशन नहीं है, बल्कि ये मेरी हॉबी है, मेरी ज़िंदगी है।” उस वक्त शायद क्रिस्टिना भी नहीं जानती थी कि उनकी ये हॉबी उनकी जान ले लेगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement