Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Miss Universe: मैक्सिको की एंड्रिया बनी मिस यूनिवर्स, खिताब पाने से चूकीं भारतीय कंटेस्टेंट कैस्टेलिनो

Miss Universe: मैक्सिको की एंड्रिया बनी मिस यूनिवर्स, खिताब पाने से चूकीं भारतीय कंटेस्टेंट कैस्टेलिनो

मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जबकि भारत की मिस इंडिया एडलिन कास्टलिनो ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 17, 2021 10:36 IST
Miss Universe: मैक्सिको की एंड्रिया बनी मिस यूनिवर्स, खिताब पाने से चूकीं भारतीय कंटेस्टेंट कैस्टेलि
Image Source : INSTA/ANDREA MEZA/ADLINE CASTELINO Miss Universe: मैक्सिको की एंड्रिया बनी मिस यूनिवर्स, खिताब पाने से चूकीं भारतीय कंटेस्टेंट कैस्टेलिनो  

मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जबकि भारत की मिस इंडिया एडलिन कास्टलिनो ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई।

पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने  मैक्सिको की एंड्रिया ताज पहनाया। वहीं ब्राजील की जूलिया गामा फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं पेरू की जेनिक मैकेटा रहीं। वहीं भारत की  एडलिन कास्टलिनो ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई। यह पूरा इवेंट फ्लोरिडा में हुआ था। अंतिम राउंड में ब्राजील की जुलिया गामा और मिस मैक्सिकों एंड्रिया थी। जिसमें एंड्रिया ने खिताब अपने नाम किया। 

मिस यूनिवर्स से एंड्रिया इन सवाल के जवाब से बनीं विजेता

क्वेश्चन आंसर राउंड में एंड्रिया से सवाल किया गया- अगर आप अपने देश की लीडर होती, तो आप कोविड-19 महामारी को कैसे हैंडल करतीं? इस सवाल के जवाब देते हुए एंड्रिया ने कहा- मेरा मानना है कि कोविड- 19 जैसी इस मुश्किल स्थिति से निपटने का कोई सही तरीका नहीं है। हालांकि, मेरा मानना ​​है कि मैंने जो किया होता उसमें लॉकडाउन होता।  इससे पहले कि सब कुछ इतना बड़ा होता क्योंकि हमने बहुत सारी जान गंवाई और हम ये अफॉर्ड नहीं कर सकते। हमें अपने लोगों की देखभाल करनी होगी। इसलिए मैं शुरू से ही उनका ख्याल रखती।' 

अपने फाइनल स्टेटमेंट में, एंड्रिया को ब्यूटी स्टैंडर्ड के बारे में बात करने के लिए कहा गया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंनेकहा, "हम एक ऐसी सोसायटी में रहते हैं जो बहुत एडवांस है। जैसे-जैसे हम एक एडवांस सोसायटी हैं, वैसे ही हम स्टीरियोटाइप के साथ भी एडवांस हैं। मेरे लिए, सुंदरता न केवल आत्मा से आती है, बल्कि हमारे दिल से भी आती है और हम किस तरह से व्यवहार कर रहे हैं। कभी किसी को ये बताने की अनुमति न दें कि आप मूल्यवान नहीं हैं।'

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement