Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Met Gala 2019: मेट गाला में अपने गाउन के कारण गिरते-गिरते बची दीपिका पादुकोण, वीडियो हुआ वायरल

Met Gala 2019: मेट गाला में अपने गाउन के कारण गिरते-गिरते बची दीपिका पादुकोण, वीडियो हुआ वायरल

Met Gala 2019: मेटगाला 2019 में अपने बार्बी अवतार से सबका ध्यान आकर्षित करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण होटल की लॉबी में उस वक्त अपनी ही पोशाक पर गिरते-गिरते बचीं जब वह रेड वाइन पी रही थीं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 10, 2019 8:51 IST
deepika
deepika

Met Gala 2019: मेटगाला 2019 में अपने बार्बी अवतार से सबका ध्यान आकर्षित करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण होटल की लॉबी में उस वक्त अपनी ही पोशाक पर गिरते-गिरते बचीं जब वह रेड वाइन पी रही थीं।

गाला इवेंट के पर्दे के पीछे की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो को एक फैन पेज ने ऑनलाइन डाला है। वीडियों में दिख रहा है कि दीपिका होटल की लॉबी में घूम रही हैं और कुछ लोग जैक पोजेन का लंबा स्ट्रेपलैस गुलाबी गाउन पहने दीपिका की मदद कर रहे हैं। इस दौरान अचानक से वह गिरने को होती हैं, लेकिन फिर वह खुद को संभाल लेती हैं।

वीडियो में उनके हाथों में रेड वाइन का गिलास है और वह स्ट्रॉ के जरिए वाइन पीती नजर आ रही हैं।

इस साल मेटगाला का थीम 'कैंप : नोट्स ऑन फैशन' था। इस इवेंट में दीपिका ने तीसरी बार शिरकत की है।

मेट गाला में हर स्टार अपने हिसाब से ड्रेमाटिक लुक में नजर आया, वहीं दीपिका Zac Posen द्वारा डिजाइनर किए हुए पिंक गाउन में नजर आईं।

मेट गाला में बेस्ट डिजाइनर, एक्टर , सिंगर के अलावा कई हस्तियों से शिरकत की। दीपिका के लुक की बात करें तो उन्होंने इस साल कुछ अलग ही थीम चुनी। उन्होंने पिंक कलर के lurex jacquard embellished  के साथ 3डी प्रिंट वाली ड्रेस पहनी।

ये भी पढ़ें- Mothers Day 2019: अपनी मां की ये आदते कोई बेटी नहीं पसंद करती, लेकिन मां बनते ही...

Met Gala 2019: प्र‍ियंका चोपड़ा जिस गाउन के कारण हुई थी ट्रोल, उसकी कीमत उड़ा देगी होश

Met Gala 2019: जानें 'मेट गाला' क्या है बला, जिसकी सिर्फ एंट्री के लिए सेलेब्रिटीज को चुकानी पड़ती है भारी कीमत

Met Gala 2019: दीपिका पादुकोण पिंक कारपेट पर बार्बी लुक में दिखीं खूबसूरत, देखें तस्वीरें और वीडियो

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement