Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Christmas 2017: फेंड्स को करना है खुश तो इस क्रिसमस खुद से बनाएं इस तरह का ग्रीटिंग कार्ड

Christmas 2017: फेंड्स को करना है खुश तो इस क्रिसमस खुद से बनाएं इस तरह का ग्रीटिंग कार्ड

इस क्रिसमस को आप कुछ इस तरह खास बना सकते हैं। अपने करीबी मित्रों को कुछ इस तरह ग्रिटिंग्स भेज सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप एक काम कर सकते हैं आप खुद ग्रीटिंग बना सकते हैं।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 24, 2017 14:01 IST
merry christmas
merry christmas

नई दिल्ली: इस क्रिसमस को आप कुछ इस तरह खास बना सकते हैं। अपने करीबी मित्रों को कुछ इस तरह ग्रिटिंग्स भेज सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप एक काम कर सकते हैं आप खुद ग्रीटिंग बना सकते हैं। आप खुद से ग्रीटिंग बनाकर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। तो सोचिए मत, आज ही ग्रीटिंग बनाने को तैयर हो जाइये। ग्रीटिंग बनाने के लिए आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना पड़ेगा।

christmas

christmas

आज आपको बताते हैं कैसे आप अपनी क्रिसमस की ग्रीटिंग घर में ही बना सकते हैं। आपको चाहिए ए 4 साइज का व्हाइट पेपर, स्केच

कलर पैंसिल और आपके दिमाग में कार्ड का खाका

सबसे पहले ये काम करना पड़ेगा

ऐसे बनाएं कार्ड

ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले ए4 साइज पेपर को फोल्ड कर लें। इसके बाद कलर स्केच उठा लीजिए। कागज को फोल्ड करने के बाद ऊपर वाले हिस्से पर क्रिसमस ट्री बनाइये। 

merry christmas

merry christmas

ट्री बनाना बहुत आसान है. क्रिसमस ट्री बनाने के बाद अब इसमें ग्रीन कलर से पत्ते सजा दीजिए और इसे अलग अलग कलर्स से सजाइये। अब इसके बाद किनारों पर बेल बूटे बना दीजिए. ऊपर मैरी क्रिसमस लिखना न भूलें। यह पेज कंपलीट हो गया तो अगला पेज खोलिए।

christmas

christmas

इस पेज पर सेंटा की तस्वीर बनाइये। सैंटा की तस्वीर बनाने के बाद इसे कलर से सजा दीजिए। सामने वाले हिस्से पर पूरा पेज सजाने के बाद बीच में तिरछे एंगल से शुभकामना संदेश लिखिए। पीछे वाला पेज भी इसी तरह सजाइये. और हां कार्ड पर क्रिसमस केक बनाना मत भूलें। आपका क्रिसमस विश कार्ड तैयार है।

इन तरीकों से ऑनलाइन बनाएं ग्रीटिंग कार्ड

आप चाहें तो वेबसाइट या सॉफ्टवेयर की मदद से भी कार्ड बना सकते हैं। या आप ये भी कर सकते हैं कि सीधा अपने मोबाइल डिवाइस से कार्ड बना डालिए। हम आपके लिए कुछ फ्री मोबाइल ऐप लाए हैं जो आपके काम में मदद कर सकते हैं।

एंड्रॉयड के लिए क्रिसमस कार्ड्स लाइट
क्रिसमस कार्ड्स लाइट कुछ ऐसे टेंपलेट्स्ट मुहैया कराता है जिसका इस्तेमाल आपके लिए कस्टम ग्रीटिंग कार्ड्स बनाने में किया जा सकता है। बस आप प्रोग्राम को ओपन कर मनचाही तस्वीर अपलोड कीजिए और रंग बिरंगे सजे हुए फ्रेम और टेक्स्ट की मदद से एडिट कर लीजिए।

एंड्रॉयड से ऐसे बनाएं क्रिसमस ग्रीटिंग
iOS और एंड्रॉयड के लिए टॉकिंग सांता
टॉकिंग सांता मशहूर टॉकिंग टॉम ऐप का क्रिसमस वर्जन है। तो क्यों न इसे बनाएं। चलिए देखते हैं कि ये कैसे काम करता है? बस माइक्रोफोन में कुछ बोलिए और सुनिए कि आपने जो कहा है उसे सांता कैसे मजाकिया लहजे में दोहराता है। विश्वास कीजिए, इससे आपके बच्चों का घंटों मनोरंजन होगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement