लहंगा, बटरफ्लाई (butterfly) स्टाइल
साड़ी पहनने का पारम्परिक तरीका हर प्रदेश में अलग अलग होता है। लहंगा, बटरफ्लाई (butterfly) तथा जलपरी की तरह का स्टाइल (style) प्रचलित तरीकों में से हैं। थोड़ा सा क्रियाशील होने भर से ही साड़ी साड़ी पहनने का तरीका का प्रयोग किया जा सकता है। नीचे ऐसे ही कुछ तरीके बताये गए हैं।
यह साड़ी डिजाइन एक आधुनिक स्टाइल है जो साड़ी और लहंगे के रूप में दो खूबसूरत भारतीय परिधानों का मिश्रण करती है। साड़ी को लहंगे की तरह पहना जाता है और इसके लिए चुन्नटों (pleats) की मदद ली जाती है। इस स्टाइल के लिए आमतौर पर उलटे पल्लू का प्रयोग किया जाता है। आजकल पहले से सिली हुई लहंगा साड़ी भी उपलब्ध होती है। किसी भी ख़ास उत्सव पर पहनने के लिए ये बिलकुल सही विकल्प है।